Tune Zindagi Mein Male (From"Humraaz")

तुम सा कोई दूसरा इस ज़मीं पे हुआ
तो रब से शिकायत होगी
तुम्हारी तरफ़ रुख किसी गैर का हुआ
तो क़यामत से पहले क़यामत होगी

तूने ज़िन्दगी में आ के...
तूने ज़िन्दगी में आ के ज़िन्दगी, हो, ज़िन्दगी बदल दी
तूने ज़िन्दगी में आके ज़िन्दगी, हो, ज़िन्दगी बदल दी
तूने प्यार यूँ निभा के ज़िन्दगी, हो, ज़िन्दगी बदल दी
ज़िन्दगी बदल दी...

अब गवारा नहीं कोई और भी हो
जो मेरी तरह यूँ तुम पे मरे
छूना तो दूर है, अब ना-मंज़ूर है
कोई मेरे सिवा तेरा ज़िक्र भी करे

तूने फ़ासले मिटा के...
तूने फ़ासले मिटा के ज़िन्दगी, हो, ज़िन्दगी बदल दी
तूने ज़िन्दगी में आ के ज़िन्दगी, हो, ज़िन्दगी बदल दी
ज़िन्दगी बदल दी...

तेरी तारीफ़ गर आइना भी करे
तोड़ दूँ मैं उसे, दिल मेरा कहे
तू है मेरा जुनून, मेरे दिल का सुकून
मैं दीवाना हूँ तेरा, कोई कुछ भी कहे

ये दीवानगी बढ़ा के...
ये दीवानगी बढ़ा के ज़िन्दगी, हो, ज़िन्दगी बदल दी
तूने ज़िन्दगी में आ के ज़िन्दगी, हो, ज़िन्दगी बदल दी
ज़िन्दगी बदल दी, ज़िन्दगी बदल दी
ज़िन्दगी बदल दी...



Credits
Writer(s): Sameer, Jameel Mujahid, Sudhakar Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link