Kay Sera…Sera….

Good evening, ladies and gentlemen
नौजवानों, बात मानो
कभी किसी से ना प्यार करना
नौजवानों, बात मानो
कभी किसी से ना प्यार करना

(Hey, que será, será, será, जो भी हो सो हो)
(हमें प्यार का हो आसरा, फिर चाहे जो हो)
(Hey, que será, será, será, जो भी हो सो हो)
(हमें प्यार का हो आसरा, फिर चाहे जो हो
प्यार ज़िंदगी, प्यार हर ख़ुशी, प्यार जिसने पाया है
वो ही दिल फूल जैसा खिला
प्यार ग़लती है, प्यार धोका है, प्यार ढलती छाया है
देखो, फिर ना करना गिला

ओ, प्यार ज़िंदगी, प्यार हर ख़ुशी, प्यार जिसने पाया है
वो ही दिल फूल जैसा खिला
प्यार ग़लती है, प्यार धोका है, प्यार ढलती छाया है
देखो, फिर ना करना गिला

प्यार ही धड़कनों की कहानी है
प्यार है हसीं दास्ताँ
प्यार अश्कों की देता निशानी है
प्यार में है चैन कहाँ

प्यार की बात जिसने ना मानी है
उसकी ना तो ज़मीं है, ना है आसमाँ

नौजवानों, बात मानो
कभी किसी से ना प्यार करना

Hey, que será, será, será, जो भी हो सो हो
हमें प्यार का हो आसरा, फिर चाहे जो हो
(Hey, que será, será, será, जो भी हो सो हो)
(हमें प्यार का हो आसरा, फिर चाहे जो हो)
(Stop!)
(Yeah)
ओ, प्यार जैसे है पूरब-पच्छिम, प्यार है उत्तर-दक्खिन
यहाँ है प्यार ही हर दिशा
प्यार रोग है, प्यार दर्द है, प्यार तोड़े दिल इक दिन
यही है प्यार का सिलसिला

प्यार से ही तो रंगीन जीवन है
प्यार से ही दिल है जवाँ
प्यार काँटों का जैसे कोई बन है
प्यार से ही ग़म का समाँ

प्यार से जाने क्यूँ तुमको उलझन है
प्यार तो सारी दुनिया पे है मेहरबाँ

नौजवानों, नौजवानों, नौजवानों

(Hey, que será, será, será, जो भी हो सो हो)
(हमें प्यार का हो आसरा, फिर चाहे जो हो)
(Hey, que será, será, será, जो भी हो सो हो)
(हमें प्यार का हो आसरा, फिर चाहे जो हो)

नौजवानों
नौजवानों
(Hey, que será, será, será, जो भी हो सो हो)
(हमें प्यार का हो आसरा, फिर चाहे जो हो)
(हमें प्यार का हो आसरा, फिर चाहे जो हो)
(Hey, que será, será, será, será, जो भी हो सो हो)
(हमें प्यार का हो आसरा, फिर चाहे जो हो)
(प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार)
(प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार)
Okay, okay, okay!

(प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार)
(प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार, प्यार)
(प्यार, प्यार, प्यार)

हमें प्यार का हो आसरा, फिर चाहे जो हो
हमें प्यार का हो आसरा, फिर चाहे जो हो
Hey, que será, será, será, será, जो भी हो सो हो
हमें प्यार का हो आसरा, फिर चाहे जो हो

फिर चाहे जो हो
हाँ, फिर चाहे जो हो



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Akhtar Javed, A R Rahman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link