Tanha Tanha Yahan Pe Jeena (From "Rangeela")

तनहा तनहा यहाँ पे जीना
ये कोई बात है
कोई साथी नहीँ तेरा यहाँ तो
ये कोई बात है
किसी को प्यार दे-दे
किसी का प्यार ले-ले
इस सारे ज़माने में यही प्यारी बात है
तनहा तनहा यहाँ पे जीना
ये कोई बात है
कोई साथी नहीँ तेरा यहाँ तो
ये कोई बात है
किसी को प्यार दे-दे
किसी का प्यार ले-ले
इस सारे ज़माने में यही प्यारी बात है
तनहा तनहा यहाँ पे जीना
ये कोई बात है

किसी का तो सपना हो
आँखों में तेरी
कोई दिलबर तो हो
बाँहोँ में तेरी
कोई तो बने
हमसफ़र राहोँ में तेरी
कोई तो बने
हमसफ़र राहोँ में तेरी
ये ज़िन्दगी तो वैसे एक सज़ा है
साथ किसी का हो तो
और ही मज़ा है
तनहा तनहा यहाँ पे जीना
ये कोई बात है
कोई साथी नहीँ तेरा यहाँ तो
ये कोई बात है
किसी को प्यार दे-दे
किसी का प्यार ले-ले
इस सारे ज़माने में यही प्यारी बात है
तनहा तनहा यहाँ पे जीना

ये कोई बात है

ज़मीं आसमां से तो
कुछ कह रही है
लहरें भी साहिल से
कुछ कह रही है
चाँदनी भी चाँद से
कुछ कह रही है
चाँदनी भी चाँद से
कुछ कह रही है
किसी ना किसी से कोई कुछ तो कह रहा है
तू दिल की बात कह दे, कहने में क्या है
तनहा तनहा यहाँ पे जीना
ये कोई बात है
कोई साथी नहीँ तेरा यहाँ तो
ये कोई बात है
किसी को प्यार दे-दे
किसी का प्यार ले-ले
इस सारे
प्यारी बात है
तनहा तनहा यहाँ पे जीना
ये कोई बात है
ये कोई बात है, बात है (कोई साथी नहीँ तेरा यहाँ तो)
ये कोई बात है
बात है (तनहा तनहा यहाँ पे जीना)
ये कोई बात है
बात है (कोई साथी नहीँ तेरा यहाँ तो)
ये कोई बात है, बात है
तनहा तनहा यहाँ पे जीना
ये कोई बात है
कोई साथी नहीँ तेरा यहाँ तो
ये कोई बात है



Credits
Writer(s): Mehboob, A.r. Rahman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link