Dil Mein Jaagi Dhadkan Aise (Sur (The Melody Of Life) / Soundtrack Version)

दिल में जागी धड़कन ऐसे, पहला-पहला पानी जैसे
ऐसा छाया मुझपे जादू, हा-हा, ही-ही, हे-हे, हू-हू
भूली मैं सब आना-जाना, गाना-वाना, खोना-पाना
किसकी निगाहों से?

दिल में जागी धड़कन ऐसे, पहला-पहला पानी जैसे
ऐसा छाया मुझपे जादू, हा-हा, ही-ही, हे-हे, हू-हू
भूली मैं सब आना-जाना, गाना-वाना, खोना-पाना
किसकी निगाहों से?

बदली ज़मीं, आसमाँ, ये जहाँ
मुझमें नाचे-गाए, घूमे-झूमे

दिल में जागी धड़कन ऐसे, पहला-पहला पानी जैसे
ऐसा छाया मुझपे जादू, हा-हा, ही-ही, हे-हे, हू-हू
भूली मैं सब आना-जाना, गाना-वाना, खोना-पाना
किसकी निगाहों से?

कोई सपना छुप-छुप के साँसों में मेरे चलता है, कोई अपना
कोई अपना दीपक सा राहों पे मेरे चलता है, देखूँ सपना

थोड़ी मैं सोऊँ, थोड़ी मैं जागूँ
जागूँ ना सोऊँ, लगता है सारा उलटा-पुलटा

दिल में जागी धड़कन ऐसे, पहला-पहला पानी जैसे
ऐसा छाया मुझपे जादू, हा-हा, ही-ही, हे-हे, हू-हू
भूली मैं सब आना-जाना, गाना-वाना, खोना-पाना
किसकी निगाहों से?

बातें दिल की अनजाने होंठों से कोई पढ़ता है, बातें दिल की
सीधा सब कुछ देखो तो नज़रों को टेढ़ा लगता है, सीधा सब कुछ

चंदा धरती पर, धरती अंबर में
अंबर पैरों में, लगता है सारा उलटा-पुलटा

दिल में जागी धड़कन ऐसे, पहला-पहला पानी जैसे
ऐसा छाया मुझपे जादू, हा-हा, ही-ही, हे-हे, हू-हू
भूली मैं सब आना-जाना, गाना-वाना, खोना-पाना
किसकी निगाहों से?

बदली ज़मीं, आसमाँ, ये जहाँ
मुझमें नाचे-गाए, घूमे-झूमे

ला-ला, ला-ला, ला-ला, ला-ला, ला-ला, ला-ला, ला-ला, ला-ला
ला-ला, ला-ला, ला-ला, ला-ला, ला-ला, ला-ला, ला-ला, ला-ला
ला-ला, ला-ला, ला-ला, ला-ला, ला-ला, ला-ला, ला-ला, ला-ला
किसकी निगाहों से?



Credits
Writer(s): Nida Fazli, M. M. Kreem
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link