Pyaar Mein Sau Uljhane

जीने-मरने का कोई इक़रार मत करना
चाहत की बातों में समझो तो बस धोखा है
ये बातें सुनने से अपने दिल को हमने तो रोका है

प्यार में १०० उलझने हैं, प्यार मत करना
जीने-मरने का कोई इक़रार मत करना
प्यार में यूँ तो क़समें और वादे भी होते हैं
लेकिन क़समें-वादे जो माने वो बाद में रोते हैं

प्यार में १०० उलझने हैं, प्यार मत करना
जीने-मरने का कोई इक़रार मत करना
प्यार में यूँ तो क़समें और वादे भी होते हैं
लेकिन क़समें-वादे जो माने वो बाद में रोते हैं

प्यार में १०० उलझने हैं, प्यार मत करना
जीने-मरने का कोई इक़रार मत करना
चाहत की बातों में समझो तो बस धोखा है
ये बातें सुनने से अपने दिल को हमने तो रोका है

प्यार में १०० उलझने हैं, प्यार मत करना
जीने-मरने का कोई इक़रार मत करना

प्यार ही ज़िंदगी है, प्यार ही हर खुशी है
प्यार ही धड़कनों का गीत है
प्यार ही दिलकशी है, प्यार ही ताज़गी है
प्यार ही सबसे प्यारी रीत है
प्यार जो आता है, रंग नए लाता है
सपने सजाता है ये

भूल के भी प्यार से इनकार मत करना
अपने दिल को प्यार से बेज़ार मत करना
भूल के भी प्यार से इनकार मत करना
अपने दिल को प्यार से बेज़ार मत करना

हे, चाहत की बातों में समझो तो बस धोखा है
ये बातें सुनने से अपने दिल को हमने तो रोका है

प्यार में १०० उलझने हैं, प्यार मत करना
जीने-मरने का कोई इक़रार मत करना

दिल दोगे तो (ग़म पाओगे), तड़पोगे तुम (पछताओगे)
दीवानों इस दुनिया में मत कर लेना दिल का सौदा

प्यार में १०० उलझने हैं, प्यार मत करना
जीने-मरने का कोई इक़रार मत करना

रात हो या हो दिन, फीके हैं प्यार बिन
हो, प्यार में दिन मुस्कुराएँ, सारी रातें जगमगाएँ
सारी राहें झिलमिलाएँ, झूम उठे फ़िज़ा
हलके-हलके सपना कोई झलके
हलके-हलके सपना कोई झलके
सपना-वपना क्या है, छोड़ो ना

प्यार में १०० उलझने हैं, प्यार मत करना
हे, जीने-मरने का कोई इक़रार मत करना

चाहत की बातों में समझो तो बस धोखा है
ये बातें सुनने से अपने दिल को हमने तो रोका है

हे, प्यार में १०० उलझने हैं, प्यार मत करना
जीने-मरने का कोई इक़रार मत करना

प्यार में यूँ तो क़समें और वादे भी होते हैं
लेकिन क़समें-वादे जो माने वो बाद में रोते हैं
भूल के भी प्यार से इनकार मत करना
अपने दिल को प्यार से बेज़ार मत करना

दिल दोगे तो (ग़म पाओगे), तड़पोगे (तुम पछताओगे)
दीवानों इस दुनिया में मत कर लेना दिल का सौदा
दिल दोगे तो (ग़म पाओगे), तड़पोगे (तुम पछताओगे)
दीवानों इस दुनिया में मत कर लेना दिल का सौदा

प्यार में १०० उलझने हैं, प्यार मत करना
भूल के भी प्यार से इनकार मत करना
प्यार में १०० उलझने हैं, प्यार मत करना

प्यार में १०० उलझने हैं...
भूल के भी प्यार से...
प्यार में १०० उलझने हैं, प्यार मत करना



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Shankar Mahadevan, Ehsaan Noorani, Aloysuis Peter Mendonsa
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link