Is Mohabbat Ke Siva

कोई सूरत नहीं आँखों में, तेरी सूरत के सिवा
कोई हसरत नहीं इस दिल में, तेरी हसरत के सिवा

कह रहा आज दिल...
कह रहा आज दिल अब तो जीना है मुश्किल
इस मोहब्बत के सिवा, इस मोहब्बत के सिवा
इस मोहब्बत के सिवा, इस मोहब्बत के सिवा

जाने कब मैं बन बैठा तेरा दीवाना
शायद अपना दिल होगा कुछ आशिक़ाना
इस जहाँ से जुदा लग रहा तू मुझे
बस यहीं सोचकर दिल दिया है तुझे

मिल गई जब से तू...
मिल गई जब से तू, कुछ भी माँगा ना रब से
तेरी उल्फ़त के सिवा, तेरी उल्फ़त के सिवा
तेरी उल्फ़त के सिवा, तेरी उल्फ़त के सिवा

कोई सूरत नहीं आँखों में, तेरी सूरत के सिवा
कोई हसरत नहीं इस दिल में, तेरी हसरत के सिवा

कह रहा आज दिल...
कह रहा आज दिल अब तो जीना है मुश्किल
इस मोहब्बत के सिवा, इस मोहब्बत के सिवा
इस मोहब्बत के सिवा, इस मोहब्बत के सिवा

रख देती हूँ अपना दिल राहों में तेरी
जीना है अब मुझको तो बाँहों में तेरी
ज़िन्दगी प्यार में मुस्कुराने लगी
जब से तू मेरे दिल में समाने लगी

मैं तुझे चाहती...
मैं तुझे चाहती, कुछ भी चाहा ना मैंने
तेरी चाहत के सिवा, तेरी चाहत के सिवा
तेरी चाहत के सिवा, तेरी चाहत के सिवा

कोई सूरत नहीं आँखों में, तेरी सूरत के सिवा
कोई हसरत नहीं इस दिल में, तेरी हसरत के सिवा

कह रहा आज दिल...
कह रहा आज दिल अब तो जीना है मुश्किल
इस मोहब्बत के सिवा, इस मोहब्बत के सिवा
इस मोहब्बत के सिवा, इस मोहब्बत के सिवा



Credits
Writer(s): Faaiz Anwar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link