Bbuddah Hoga Terra Baap (Accapella)

थोड़ी-थोड़ी सीना जोरी
थोड़ी थोड़ी माथा फोड़ी
थोडा action, थोडा Jackson
बुड्ढा होगा तेरा बाप

तोड़े सारे नियम तोड़े
थोड़े थोड़े सर भी फोड़े
चूहे बनके दुश्मन दौड़े
बुड्ढा होगा तेरा बाप

सोच समझ के ज़रा सामने तू आ
सोच समझ के ज़रा तेवर दिखा
सोच समझ के ज़रा question पूछ
दे दूं ना मुट्ठी से जवाब
अबे, बुड्ढा होगा तेरा बाप

कितना है सुना-कहा मेरे बारे में यहाँ-वहाँ
कहने वाले ऐरो-गैरो ने मगर मुझको है जा ना कहा, अहा

सीधों से सीधा-सादा, लुच्चों से डेढ़ ज्यादा
आज कल के कच्चे बचों ने मगर मुझपे है जा ना कहा, अहा

Cool हो तो कहते है cool का मै school हूं
सिख लो सबक यार, कहों तो मैं सिखा दूं जनाब

(बुड्ढा होगा तेरा बाप)
(बुड्ढा होगा तेरा बाप)
(बुड्ढा होगा तेरा बाप)
(बुड्ढा होगा तेरा बाप)
(बुड्ढा होगा तेरा बाप)
(बुड्ढा होगा तेरा बाप)

चिल्लर-पिल्लर चिरकुट सारे, खिटपिट-विटपीट करते है
शेर बने फिरते है लेकिन फिर भी मुझसे डरते है
मुझसा होगा फिर ना कोई, there can be just one
सामने आ जाऊं तो you better run, run, run, run, run, run
you better run, run, run, run, run

जितने मैंने दिल है तोड़े उतने भी है सिर भी फोड़े
लाखों को है पीछे छोड़े
बुड्ढा होगा तेरा बाप

थोड़ी-थोड़ी सीना जोरी
थोड़ी थोड़ी माथा फोड़ी
थोडा action, थोडा Jackson
बुड्ढा होगा तेरा बाप



Credits
Writer(s): Vishal Dadlani, Shekhar Ravjiani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link