Ladka Mud Mud Ke Maare

जिसके लिए खाली है मेरे दिल की खोली
जिसके लिए खाली है...

हाँ, जिसके लिए खाली है मेरे दिल की खोली
यार कभी बोले ना प्यार वाली बोली
लड़की मुड़-मुड़ के मारे अखियों से गोली
लड़की मुड़-मुड़ के मारे अखियों से गोली

मैं हूँ बड़ी सीधी रे, मैं हूँ बड़ी भोली
इसने मुझे देखा, मैं संग इसके होली
लड़का मुड़-मुड़ के मारे अखियों से गोली
लड़का मुड़-मुड़ के मारे अखियों से गोली

ये अदा, ये हुस्न मेरा, मेरे दिलबर सब हैं तेरा
हाँ, ये अदा, ये हुस्न मेरा, मेरे दिलबर सब हैं तेरा
ये ग़ज़ब की चीज़ यारों, इसपे मरते हैं हज़ारों
इसपे मरते हैं हज़ारों

इसके ही घर जाएगी यार मेरी डोली
इसने मुझे देखा, मैं संग इसके होली
लड़का मुड़-मुड़ के मारे अखियों से गोली
लड़का मुड़-मुड़ के मारे अखियों से गोली

इसकी आँखें, इसका काजल मेरे दिल को करता पागल
हाँ, इसकी आँखें, इसका काजल मेरे दिल को करता पागल
अपनी पलकों में छुपा लूँ, आ तुझे काजल बना लूँ
आ तुझे काजल बना लूँ

साथ मेरे खेले ये आँख-मिचोली
यार कभी बोले ना प्यार वाली बोली
लड़की मुड़-मुड़ के मारे अखियों से गोली
लड़की मुड़-मुड़ के मारे अखियों से गोली, हाँ

मैं हूँ बड़ी सीधी रे, मैं हूँ बड़ी भोली
इसने मुझे देखा, मैं संग इसके होली
लड़का मुड़-मुड़ के मारे अखियों से गोली
लड़की मुड़-मुड़ के मारे अखियों से गोली, hey



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link