Duniya Ne Dil Toda

दुनिया ने दिल तोड़ा
मुझको तन्हा छोड़ा
जीना नहीं मुझे, यारा
तूने जो मुँह मोड़ा

दुनिया ने दिल तोड़ा
मुझको तन्हा छोड़ा
जीना नहीं मुझे, यारा
तूने जो मुँह मोड़ा
दुनिया ने दिल तोड़ा

आईने ख़्वाबों के टूटे
मेरी आँखों में चुभने लगे हैं, hey
जलने लगे मेरे नग़्मे
रंग यादों के बुझने लगे हैं, hey

हमराह मेरे था सारा ज़माना
अब सिर्फ़ तनहाइयाँ
होंठों पे सब के था मेरा तराना
अब हैं रुसवाइयाँ

दुनिया ने दिल तोड़ा
मुझको तन्हा छोड़ा
जीना नहीं मुझे, यारा
तूने जो मुँह मोड़ा
दुनिया ने दिल तोड़ा

नज़दीक आ, धड़कनें सुन
तेरे लिए हैं ये आँखें नम, सनम
तू पास हो तो जहाँ के
हँस के सह लूँगा मैं हर सितम, ग़म

तेरे बिना मेरी क्या ज़िंदगानी?
उड़ता हुआ इक धुआँ
तेरे बिना मेरी क्या है कहानी?
मिटता हुआ इक निशाँ

दुनिया ने दिल तोड़ा
मुझको तन्हा छोड़ा
जीना नहीं मुझे, यारा
तूने जो मुँह मोड़ा
दुनिया ने दिल तोड़ा



Credits
Writer(s): Sayeed Quadri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link