Te Amo

किसी को सपना लगे तू
किसी को बहती हवा
किसी को बस बातों में
करे पल में यहाँ वहाँ
किसी के सौ झूठ सुन ले
किसी का सच्च भी गुनाह
किसी की बस यादों में
करे हलचल सारा जहां

Te amo mi te amo
तू छाँव है, तू धुप है
Te amo mi te amo
तेरे हजारों रूप हैं
कोई समझा नहीं
जो भी है बस खूब है
Falling So Crazy In Love
Te amo mi te amo तू छाँव है
तू धुप है
Te amo mi te amo तेरे हजारों रूप हैं

कभी लगे रातों में
मैं ख़्वाबों से बातें करूं
सुबह उन्ही
ख़्वाबों को मैं काबू करूं

कभी लगे तारों से भी
ऊंची उड़ाने भरूं
कभी लगे बादलों से जेबें भरूं

Te amo mi te amo
तारे गिनू तेरे लिए
Te amo mi te amo
सारे चुनु तेरे लिए
ख़्वाब सारे बुनूं
तेरे ही तेरे लिए
Falling so crazy in love

(Te amo mi ti amo तारे गिनू तेरे लिए)
(Te amo mi ti amo सारे चुनु तेरे लिए)

कभी लगे मिली नहीं तुमसे मैं ख्वाबों में भी
कभी लगे कहीं तो है रिश्ता कोई
कभी लगे छु तुम्हें
यूँही ख्यालों में ही
कभी लगे नहीं नहीं चोरी नहीं

Te amo mi ti amo तू पास है पर दूर है
Te amo mi ti amo जाता नहीं ये नूर है
तेरी चोरी भी ये मंज़ूर मंज़ूर है
Falling so crazy in love
Te amo mi ti amo तू पास है तू दूर है
Te amo mi ti amo जाता नहीं ये नूर है



Credits
Writer(s): Pritam Chakraborty
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link