Pichle Saat Dinon Mein

मेरी laundry का एक bill
इक आधी पढी novel
ता रा ता ता ता... ता रा ता ता ता...
एक लड़की का फ़ोन नम्बर
मेरे काम का एक पेपर
ता रा ता ता ता... ता रा ता ता ता...
मेरे, ताश से heart का king
मेरा, इक चांदी का ring
पिछले सात दिनों में मैंने खोया
कभी ख़ुद पे हंसा मैं
और
कभी ख़ुद पे रोया
ता रा ता ता ता... ता रा ता ता ता...
ता रा ता ता ता... ता रा ता ता ता...

present मिली एक घड़ी
प्यारी थी मुझे बड़ी
ता रा ता ता ता... ता रा ता ता ता...
मेरी जेब का एक packet
मेरी denim की jacket
ता रा ता ता ता... ता रा ता ता ता...
दो one-day match के passes
मेरे नए-नए sunglasses
पिछले सात दिनों में मैंने खोया
कभी ख़ुद पे हंसा मैं
और
कभी ख़ुद पे रोया

कैसे, भूलूं, सातवा जो दिन आया
किसी ने, तुमसे, इक party में मिलवाया
कैसा, पल था, जिस पल मैंने तुमको पहली बार देखा था
हम जो मिले पहली बार
मैंने जाना क्या है प्यार
मैंने होश भी खोया दिल भी खोया
कभी ख़ुद पे हंसा मैं
और
कभी ख़ुद पे रोया
ता रा ता ता ता... ता रा ता ता ता...
ता रा ता ता ता... ता रा ता ता ता...
मैंने पिछले सात दिनों में
ये सब है, खोया



Credits
Writer(s): Javed Akhtar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link