Tumhi Se Tumhi Ko Chura Lenge Hum (From "Dulaara")

तुम्हीं से तुम्हीं को चुरा लेंगे हम
तुम्हीं से तुम्हीं को चुरा लेंगे हम
लकीरों में अपनी बसा लेंगे हम

तुम्हें अपना सब कुछ बना लेंगे हम
तुम्हें अपना सब कुछ बना लेंगे हम
तुम्हीं से तुम्हीं को चुरा लेंगे हम

बढ़ने लगी दिल की बेचैनियाँ
पागल बनाए ये नज़दीकियाँ
हाँ, बढ़ने लगी दिल की बेचैनियाँ
पागल बनाए ये नज़दीकियाँ

क़रीब आ के साँसों में घुल जाओ तुम
ना रह जाए दूरी कोई दरमियाँ, कोई दरमियाँ

हर एक फ़ासले को मिटा देंगे हम
हर एक फ़ासले को मिटा देंगे हम
लकीरों में अपनी बसा लेंगे हम
तुम्हें अपना सब कुछ बना लेंगे हम
तुम्हीं से तुम्हीं को चुरा लेंगे हम

ख़ुमारी ये कैसी? ये कैसा नशा?
ये क्या हो गया है, मुझे क्या पता
हाय, ख़ुमारी ये कैसी? ये कैसा नशा?
ये क्या हो गया है, मुझे क्या पता

ये अरमान कैसे पिघलने लगे?
कभी ना हुआ जो अब हो रहा, अब हो रहा

तुम्हें धड़कनों में छुपा लेंगे हम
तुम्हें धड़कनों में छुपा लेंगे हम
लकीरों में अपनी बसा लेंगे हम

तुम्हीं से तुम्हीं को चुरा लेंगे हम
तुम्हीं से तुम्हीं को चुरा लेंगे हम
लकीरों में अपनी बसा लेंगे हम
तुम्हें अपना सब कुछ बना लेंगे हम
तुम्हीं से तुम्हीं को चुरा लेंगे हम



Credits
Writer(s): Rani Malik, Nikhil Kamath, Vinay Tiwari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link