Bahara (Chill version)

हाय, तोहरा साजन आयो तोहरे देस
बदली बदरा, बदला सावन
बदला जग ने भेस रे
तोहरा साजन आयो तोहरे देस

नींदें-वींदें रहती हैं आजकल
बस उसके ही ख़्वाबों के लिबास में
जाने कब थम गए ये क़दम
एक उसके ही घर के पास में

रास्ता, भूला मैं अपना रास्ता

बहारा-बहारा हुआ दिल पहली बार वे
बहारा-बहारा, कि चैन तो हुआ फ़रार वे
बहारा-बहारा हुआ दिल पहली-पहली बार वे

वो जो लफ़्ज़ थे बंधे हुए, लबों पे खुल गए
मैं उसे मिला तो रंग से हैं मुझमें घुल गए कुछ इस-क़दर
मुझमें मैं अब हूँ किधर
मैं हूँ किधर क्या बताऊँ, सिर्फ़ उसको है पता

बहारा-बहारा हुआ दिल पहली बार वे
बहारा-बहारा, कि चैन तो हुआ फ़रार वे
बहारा-बहारा हुआ दिल पहली-पहली बार वे

ओ, तोहरा साजन आयो तोहरे देस
बदली बदरा, बदल सावन
बदला जग ने भेस रे
तोहरा साजन आयो तोहरे देस

नींदें-वींदें रहती हैं आजकल
बस उसके ही ख़्वाबों के लिबास में
जाने कब थम गए ये क़दम
एक उसके ही घर के पास में

रास्ता, भूला मैं अपना रास्ता

बहारा-बहारा हुआ दिल पहली बार वे
बहारा-बहारा, कि चैन तो हुआ फ़रार वे
बहारा-बहारा हुआ दिल पहली-पहली बार वे



Credits
Writer(s): Vishal Dadlani, Rakesh Kumaar Pal, Shekhar Hasmukh Ravjiani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link