Jaane Hai Who Kahan

जाने है वो कहाँ जिस को ढूँढती है नज़र
मैं ये दिल, मैं ये जाँ दे दूँ, वो मिले जो अगर
सपनों में जो रहता है, कानों में जो कहता है, "ढूँढो मुझे"
जाने है वो कहाँ जिस को ढूँढती है नज़र
मैं ये दिल, मैं ये जाँ दे दूँ, वो मिले जो अगर

हर पल वो चेहरा रहता है इन आँखों में
जिसे मैंने नहीं देखा, पर देखा है ख़ाबों में
पाऊँगी कहाँ मैं उस को, ये तो ना जानूँ
पर कहता है दिल मेरा

संग मेरे वो हो लेगा, चुप के से वो बोलेगा, "देखो मुझे"
जाने है वो कहाँ जिस को ढूँढती है नज़र
मैं ये दिल, मैं ये जाँ दे दूँ, वो मिले जो अगर

खोया-खोया सा कब से फिरता था मैं राहों में
तुम्हें कहीं मैं जो पाऊँ तो भर लूँ इन बाँहों में
मिलोगी मुझे तुम एक दिन, मुझ को यक़ीं था
हम आज मिल ही गए

सच कर दो मेरा सपना, तुम भी तो ज़रा अपना कह दो मुझे
जाने है वो कहाँ जिस को ढूँढती है नज़र
मैं ये दिल, मैं ये जाँ दे दूँ, वो मिले जो अगर



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Pandit Jatin, Lalit Pandit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link