Baarish Ki Boondein

बारिश की बूँदें
और ये आँसू मेरे
बूँदें पानी की ये
गिरे आसमाँ से, आँख से

याद तुझे करे आज ये मन
फ़िर से जाने क्यूँ आज रोए गगन
सूखा-सूखा सा है मेरा चमन
आज क्यूँ बरसे हैं मेरे नयन?

भीगी करें तेरी यादें
बारिश की बूँदें

आ जाओ बदल के समाँ
बारिश में गुज़रा हर लमहा
बादलों को और ना रुला
मेरी अखियों को और ना भीगा

बारिश की बूँदें
मौसम का ये फ़साना
आँखें भरी हुईं ये
मौसम भीगा-भीगा



Credits
Writer(s): Papon
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link