Hindustani

सुनो ग़ौर से, दुनिया वालों
बुरी नज़र ना हम पे डालो

सुनो ग़ौर से, दुनिया वालों
बुरी नज़र ना हम पे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगा लो
सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी
(हिंदुस्तानी, हिंदुस्तानी, हिंदुस्तानी)

सुनो ग़ौर से, दुनिया वालों
बुरी नज़र ना हम पे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगा लो
सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी (हिंदुस्तानी)

हमने कहा है, तुम भी कहो
हमने कहा है जो, तुम भी कहो

आओ, हम मिल-जुल के बोलें अब तो, यारा
अपना जहाँ है सबसे प्यारा
आओ, हम मिल-जुल के बोलें अब तो, यारा
अपना जहाँ है सबसे प्यारा

हमने कहा है जो, तुम भी कहो

Whoa-oh-oh-oh-oh, whoa-oh
Whoa-oh-oh-oh-oh, whoa-oh, whoa-oh
Whoa-oh-oh-oh-oh, whoa-oh
Whoa-oh-oh-oh-oh, whoa-oh, whoa-oh

जलते शरारे हैं, पानी के धारे हैं
हम काटे कटते नहीं

जो वादा करते हैं, करके निभाते हैं
हम पीछे हटते नहीं

वक्त है, उम्र है, जोश है और जान है
ना झुके, ना मिटे, देश तो अपनी शान है
वक्त है, उम्र है, जोश है और जान है
ना झुके, ना मिटे, देश तो अपनी शान है

हमने कहा है जो, तुम भी कहो

Hey, सुनो ग़ौर से, दुनिया वालों
बुरी नज़र ना हम पे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगा लो
सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी (हिंदुस्तानी)

सबके दिलों को मोहब्बत से बाँधे जो
हम ऐसी ज़ंजीर हैं

ऊँची उड़ानें हैं, ऊँचे इरादे हैं
हम कल की तस्वीर है

जो हमें प्यार दे, हम उसे यार प्यार दें
दोस्ती के लिए ज़िंदगी अपनी वार दें
जो हमें प्यार दे, हम उसे यार प्यार दें
दोस्ती के लिए ज़िंदगी अपनी वार दें

हमने कहा है जो, तुम भी कहो (yeah, yeah, yeah)

सुनो ग़ौर से, दुनिया वालों
बुरी नज़र ना हम पे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगा लो
सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी (हिंदुस्तानी)

हिंदुस्तानी (हिंदुस्तानी)
Whoa-oh-oh-oh-oh, whoa-oh (हिंदुस्तानी)
Whoa-oh-oh-oh-oh, whoa-oh, whoa-oh
Whoa-oh-oh-oh-oh, whoa-oh (हिंदुस्तानी)
Whoa-oh-oh-oh-oh, whoa-oh, whoa-oh

Whoa-oh-oh-oh-oh, whoa-oh (हिंदुस्तानी)
Whoa-oh-oh-oh-oh, whoa-oh, whoa-oh
Whoa-oh-oh-oh-oh, whoa-oh (हिंदुस्तानी)
Whoa-oh-oh-oh-oh, whoa-oh (हिंदुस्तानी)



Credits
Writer(s): Sameer, Aloysuis Peter Mendonsa, Ehsaan Noorani, Shankar Mahadevan, Shashi, Khushi, Sardaraa, Parry G
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link