Saaiyaan

साइयाँ, मेरे साइयाँ
साइयाँ, मेरे साइयाँ (मेरे साइयाँ)
साइयाँ, मेरे साइयाँ
साइयाँ, मेरे साइयाँ

साइयाँ, मेरे साइयाँ
साइयाँ, मेरे साइयाँ

मेरे साइयाँ रे, साइयाँ रे
साँचा बोले, ना झूठा, माहिया रे, हो
मेरे साइयाँ रे, साइयाँ रे
झूठी माया का झूठा है जिया रे, हो

अब किस दिशा जाऊँ?
कित मैं बसेरा पाऊँ?
तू जो थामे सँभल जाऊँ

हो, साइयाँ, मेरे साईंयाँ
साइयाँ, मेरे साइयाँ (मेरे साइयाँ)
साइयाँ, मेरे साइयाँ
साइयाँ, मेरे साइयाँ

मेरे साइयाँ रे, साइयाँ रे
साँचा बोले, ना झूठा, माहिया रे, हो

दामन में समेटे अँधेरा
लाई है, बहरूपिया रोशनी
हो, लोरियाँ गाएँ तो (लोरियाँ)
नींदें जल जाती हैं (जल जाती हैं)
लागे कलसुरि चाँदनी

मेरे साइयाँ रे, साइयाँ रे
दिल शीशे का टूटा आशियाँ रे, हो

अब किस दिशा जाऊँ?
कित मैं बसेरा पाऊँ?
तू जो थामे सँभल जाऊँ

हो, साइयाँ, मेरे साइयाँ
साइयाँ, मेरे साइयाँ
साइयाँ, मेरे साइयाँ
साइयाँ, मेरे साइयाँ



Credits
Writer(s): Shekhar Ravjiani, Vishal Dadlani, Javed Akhtar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link