Tu Cheez Badi Hai Rx

तू चीज़ बड़ी, हाय, तू चीज़ बड़ी
तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त, तू चीज़ बड़ी है मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त, तू चीज़ बड़ी है मस्त

नहीं तुझको कोई होश-होश
नहीं तुझको कोई होश-होश
उसपर जोबन का जोश-जोश
नहीं तेरा, नहीं तेरा कोइ दोश-दोश
मदहोश है तू हर वक्त-वक्त

तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त, तू चीज़ बड़ी है मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त, तू चीज़ बड़ी है मस्त

आशिक़ है तेरा नाम-नाम, oye
आशिक़ है तेरा नाम-नाम
दिल लेना देना काम-काम
मेरी बाहें, मेरी बाहें बस थाम-थाम
बदनाम है तू मदमस्त, मस्त

तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त, तू चीज़ बड़ी है मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त, तू चीज़ बड़ी है मस्त

बोल ज़रा तू जाने महबूबी, मुझमे ऐसी क्या है खूबी?
बोल ज़रा तू जाने महबूबी, मुझमे ऐसी क्या है खूबी?
तू एक रेशम की डोर-डोर, तू एक रेशम की डोर-डोर
तेरी चाल पे आशिक़ मोर-मोर
तेरी ज़ुल्फ़ घनी, तेरी ज़ुल्फ़ घनी चितचोर चोर
घनघोर घटा मद मस्त-मस्त

तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त, तू चीज़ बड़ी है मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त, तू चीज़ बड़ी है मस्त
तू चीज़ बड़ी, हाय, तू चीज़ बड़ी



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Viju Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link