Kuch Is Tarah

कुछ इस तरह तेरी पलके मेरी पलकों से मिला दे
आंसू तेरे सारे मेरी पलकों पे सजा दे

कुछ इस तरह तेरी पलके मेरी पलकों से मिला दे
आंसू तेरे सारे मेरी पलकों पे सजा दे

कुछ इस तरह तेरी पलके मेरी पलकों से मिला दे

कुछ इस तरह तेरी पलके मेरी पलकों से मिला दे
आंसू तेरे सारे मेरी पलकों पे सजा दे

तु हर घड़ी हर वक्त मेरे साथ रहा है
हां ये जिस्म कभी दूर कभी पास रहा है
जो भी गम हैं ये तेरे उन्हें तु मेरा पता दे

कुछ इस तरह तेरी पलके मेरी पलकों से मिला दे
आंसू तेरे सारे मेरी पलकों पे सजा दे

मुझको तो तेरे चेहरे पे ये गम नहीं जचता
जायज नहीं लगता मुझे गम से तेरा रिश्ता
सुन मेरी गुज़ारिश इसे चेहरे से हटा दे
सुन मेरी गुज़ारिश इसे चेहरे से हटा दे

कुछ इस तरह तेरी पलके मेरी पलकों से मिला दे
आंसू तेरे सारे मेरी पलकों पे सजा दे
कुछ इस तरह तेरी पलके मेरी पलकों से मिला दे



Credits
Writer(s): Sayeed Quadri, Mithoon Naresh Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link