Tere Bin (The Innocence of Love)

तेरे बिन तन्हा आलम छाया था दिल पे
मेरे दिन मुस्कुराए तुझको ही मिल के

मैं जाऊँ तो जाऊँँ कहाँ?
है तुझमें ही मेरा जहाँ
मेरी साँसें भी उस ओर चलती हैं तू है जहाँ

बोलो ना, "I love you"
मुझको ही चाहे तू
My love forever true
Make sure you never feel-

आँखों में बंद-बंद सपने खुल गए
तेरे ही जादू आज रुके थे जो चल गए
तेरे ख़्यालों में ही लम्हें घुल गए
तुझमें से दिन आए, तुझमें ही ढल गए

ओ, दिल ये, हाँ, दिल ये
हाँ, तेरे हाथों में, मुझे तो है इतना पता

मैं जाऊँ तो जाऊँ कहाँ?
है तुझमें ही मेरा जहाँ
मेरी साँसें भी उस ओर चलती हैं तू है जहाँ

हो, दिल ये, हाँ, दिल ये
हाँ, तेरे हाथों में, मुझे तो है इतना पता
हो, दिल ये, हाँ, दिल ये
हाँ, तेरे हाथों में, मुझे तो है इतना पता

बोलो ना, "I love you"
मुझको ही चाहे तू
My love forever true
Make sure you never feel-
बोलो ना, "I love you"
मुझको ही चाहे तू
My love forever true
Make sure you never feel-

Oh, yeah



Credits
Writer(s): Dhanush, Anirudh Ravichander
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link