Buri Nazarwale

काले पैसे से चले है ख़रीदने इंसाँ
हम वो बेईमान नहीं हैं जो बेच दें ईमाँ

बुरी नज़रवाले तेरा मुँह काला
दिल है तेरा काला और लहू भी काला, ऐ, साला
बुरी नज़रवाले तेरा मुँह काला
दिल है तेरा काला और लहू भी काला, जा, साला
ए, बुरी नज़रवाले तेरा मुँह काला
दिल है तेरा काला और लहू भी काला

अरे, ओ, पैसे वाले तेरे हाथों पे लहू है
कहीं है रोती माता, कहीं पे विधवा बहू है
अरे, ओ, पैसे वाले तेरे हाथों पे लहू है
कहीं है रोती माता, कहीं पे विधवा बहू है
याद रख ये सबक़, इनकी तरह तू भी तड़प
हम मुफ़्लिस तो रोज़ ही थोड़ा-थोड़ा मरते हैं

शुरू से ग़रीब का ऐसा ही नसीब है
शुरू से ग़रीब का ऐसा ही नसीब है
दौलत तो दूर है बस ख़ुदा ही क़रीब है

ग़रीबों के मुँह से तूने छीना निवाला
तेरे ज़ुर्म सहकर हमने तुझको पाला, वाह! साला

बुरी नज़रवाले तेरा मुँह काला
दिल है तेरा काला और लहू भी काला

तेरे महलों की नीचे कई मज़दूर दफ़न हैं
तेरे सर पे तो छत है, हमारे सर पे कफ़न है
तेरे महलों की नीचे कई मज़दूर दफ़न हैं
तेरे सर पे तो छत है, हमारे सर पे कफ़न है
नोटों का बिस्तर तेरा पर नींद ना आए ज़रा
इन महलों में रहकर भी तू चैन नहीं पाता

टूटता बदन है अपना सारे दिन के काम से
टूटता बदन है अपना सारे दिन के काम से
तू भी करके थोड़ी मेहनत, सोएगा आराम से

क्यूँ ज़ुबाँ है बंद? लग गया है ताला
मर्द की औलाद से पड़ा है पाला, आ, साला

बुरी नज़रवाले तेरा मुँह काला
दिल है तेरा काला और लहू भी काला



Credits
Writer(s): Pryagraj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link