Waqt Karta Jo Wafa Aap Hamare Hote

वक्त करता जो वफ़ा
वक्त करता जो वफ़ा आप हमारे होते
हम भी औरों की तरह
हम भी औरों की तरह आपको प्यारे होते
वक्त करता जो वफ़ा

अपनी तक़दीर में पहले ही से कुछ तो ग़म है
अपनी तक़दीर में पहले ही से कुछ तो ग़म है
और कुछ आप की फ़ितरत में वफ़ा भी कम है

वरना जीती हुई बाज़ी तो ना हारे होते
वक्त करता जो वफ़ा आप हमारे होते
वक्त करता जो वफ़ा

हम भी प्यासे हैं ये साक़ी को बता भी ना सके
हम भी प्यासे हैं ये साक़ी को बता भी ना सके
सामने जाम था और जाम उठा भी ना सके

काश हम गैरत-ए-महफ़िल के ना मारे होते
वक्त करता जो वफ़ा आप हमारे होते
वक्त करता जो वफ़ा

दम घूटा जाता है सीने में फिर भी ज़िंदा हैं
दम घूटा जाता है सीने में फिर भी ज़िंदा हैं
तुम से क्या हम तो ज़िन्दगी से भी शर्मिदा हैं

मर ही जाते ना जो यादों के सहारे होते
वक्त करता जो वफ़ा आप हमारे होते
हम भी औरों की तरह
हम भी औरों की तरह आपको प्यारे होते
वक्त करता जो वफ़ा



Credits
Writer(s): Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah, Indeewar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link