Darwaza Khula Rakhna

दरवाज़ा ख़ुला रखना
दरवाज़ा ख़ुला रखना
मेरा यार आ रहा है, आ रहा है
दरवाज़ा ख़ुला रखना
मेरा यार आ रहा है, आ रहा है

अदब से सर झुकाना
(Love-love, love-love)
(Love-love, love-love)
अदब से सर झुकाना

मेरा प्यार आ रहा है, आ रहा है
दरवाज़ा ख़ुला रखना
मेरा यार आ रहा है, आ रहा है

हो, मेरा यार जब आएगा
इक नशा सा छाएगा
हो, मेरा यार जब आएगा
इक नशा सा छाएगा
(हा, हा, हा)
महकेंगे सब नज़ारे (हा, हा)
दिल झूम-झूम गाएगा (हा, हा)
(गाएगा, गाएगा, गाएगा)

मेरी मांग को सजा ले
शृंगार आ रहा है

दरवाज़ा ख़ुला रखना
मेरा यार आ रहा है, आ रहा है
अदब से सर झुकाना
(Love-love, love-love)
(Love-love, love-love)
अदब से सर झुकाना
मेरा प्यार आ रहा है, आ रहा है

उनके क़दमों की आहट आ गयी
फ़िर से मिलने की घड़ियाँ आ गई
हो, उनके क़दमों की आहट आ गयी
फ़िर से मिलने की घड़ियाँ आ गई
(हा, हा, हा)

दिल हो गया ऐसा दीवाना
जैसे मिल गयी सारी ख़ुदाई (ख़ुदाई, ख़ुदाई, ख़ुदाई)
दिल का क़रार लेके
दिलदार आ रहा है

दरवाज़ा ख़ुला रखना
मेरा यार आ रहा है, आ रहा है
अदब से सर झुकाना
(Love-love, love-love)
(Love-love, love-love)
अदब से सर झुकाना
मेरा प्यार आ रहा है, आ रहा है

(Oh, my love-love)
(Oh, my love-love)
(Oh, my love-love)
(Oh, my love-love)
अदब से सर झुकाना (Oh, my love-love, oh, my love-love, oh, my love-love, oh, my love)



Credits
Writer(s): Kishore Sharma, Saawan Kumar, Mahesh Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link