Rab Kare (From "Mujhse Shaadi Karogi")

हो, तेरा दिल भी जानाँ बेक़रार हो जाए
तेरा दिल भी जानाँ बेक़रार हो जाए
रब करे तुझ को भी प्यार हो जाए
रब करे तुझ को भी प्यार हो जाए

ओ, मेरा दिल भी तेरा तलबगार हो जाए
मेरा दिल भी तेरा तलबगार हो जाए
रब करे मुझ को भी प्यार हो जाए
रब करे मुझ को भी प्यार हो जाए

तू अदा है, तू मोहब्बत, तू ही मेरा प्यार है
मर मिटा हूँ, मर मिटा हूँ, हाँ, मुझे इक़रार है
जानती हूँ, है शरारत ये जो तेरा प्यार है
क्या करूँ मैं? क्या करूँ मैं? दिल को तो इनकार है

हो, तेरे दिल पे मेरा इख़्तियार हो जाए
तेरे दिल पे मेरा इख़्तियार हो जाए
रब करे तुझ को भी प्यार हो जाए
रब करे तुझ को भी प्यार हो जाए

मैं हसीना, नाज़नीना, हर तरफ़ ये शोर है
तू दीवाना बन गया है, दिल पे किस का ज़ोर है?
मैं दीवाना कम नहीं हूँ, हार कर ना जाऊँगा
दिल चुराने आ गया हूँ, दिल चुरा ले जाऊँगा

तेरे दिल पे मुझ को एतबार हो जाए
तेरे दिल पे मुझ को एतबार हो जाए
रब करे मुझ को भी प्यार हो जाए
रब करे मुझ को भी प्यार हो जाए

ओ, तेरा दिल भी जानाँ, बेक़रार हो जाए
तेरा दिल भी जानाँ, बेक़रार हो जाए

रब करे तुझ को भी प्यार हो जाए
रब करे तुझ को भी प्यार हो जाए



Credits
Writer(s): Jalees Sherwani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link