Kaise Main Kahoon

यहाँ-वहाँ, जहाँ-तहाँ उड़ती फिरूँ
यहाँ-वहाँ, जहाँ-तहाँ उड़ती फिरूँ
कैसे मैं कहूँ कि मुझे इश्क़ हुआ है?
यहाँ-वहाँ, जहाँ-तहाँ उड़ती फिरूँ
कैसे मैं कहूँ कि मुझे इश्क़ हुआ है? हो

धड़के ये ज़ोर-ज़ोर, भड़के ये चारों ओर
वो क्या जानें चित्तचोर, वो हैं चंदा, मैं चकोर
धड़के ये ज़ोर-ज़ोर, भड़के ये चारों ओर
वो क्या जानें चित्तचोर, वो है चंदा, मैं चकोर

भोले-भाले मतवाले दिल का क्या करूँ?
भोले-भाले मतवाले दिल का क्या करूँ?
कैसे मैं कहूँ कि मुझे इश्क़ हुआ है?
लोगों से सुना है, मुझे इश्क़ हुआ है

धरती पे आजकल पाँव ना धरूँ
धरती पे आजकल पाँव ना धरूँ
कैसे मैं कहूँ कि मुझे इश्क़ हुआ है?
लोगों से सुना है, मुझे इश्क़ हुआ है, हो

सारी-सारी रात और सारा-सारा दिन
हर घड़ी, हर पल-पल, छिन-छिन
सारी-सारी रात और सारा-सारा दिन
हर घड़ी, हर पल-पल, छिन-छिन

उल्टी-सीधी, बहकी-बहकी बातें मैं करूँ
उल्टी-सीधी, बहकी-बहकी बातें मैं करूँ
कैसे मैं कहूँ कि मुझे इश्क़ हुआ है?
लोगों से सुना है, मुझे इश्क़ हुआ है, हो

चंदा को रिझाऊँ, कभी तारों को रिझाऊँ मैं
अपने पिया को लेकिन सब से छुपाऊँ मैं
चंदा को रिझाऊँ, कभी तारों को रिझाऊँ मैं
अपने पिया को लेकिन सब से छुपाऊँ मैं

उनको पड़ी है क्या, मैं जियूँ या मरूँ
उनको पड़ी है क्या, मैं जियूँ या मरूँ
कैसे मैं कहूँ कि मुझे इश्क़ हुआ है?
लोगों से सुना है, मुझे इश्क़ हुआ है

यहाँ-वहाँ, जहाँ-तहाँ उड़ती फिरूँ
यहाँ-वहाँ, जहाँ-तहाँ उड़ती फिरूँ
धरती पे आजकल पाँव ना धरूँ

कैसे मैं कहूँ कि मुझे इश्क़ हुआ है?
लोगों से सुना है, मुझे इश्क़ हुआ है
कैसे मैं कहूँ कि मुझे इश्क़ हुआ है?
लोगों से सुना है, मुझे इश्क़ हुआ

हो, मुझे इश्क़ हुआ, हाँ, मुझे इश्क हुआ (कैसे मैं कहूँ कि मुझे इश्क़ हुआ है?)
हाँ, मुझे इश्क़ हुआ, हाँ, मुझे इश्क हुआ है, हो (लोगों से सुना है, मुझे इश्क़ हुआ है)

(कैसे मैं कहूँ कि मुझे इश्क़ हुआ है?)
(लोगों से सुना है, मुझे इश्क़ हुआ है)
(कैसे मैं कहूँ कि मुझे इश्क़ हुआ है?)



Credits
Writer(s): Kailash Kher, Naresh Kamath, Paresh Kamath
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link