Jab Kisiki Taraf Dil (With Dialogue)

शेखर, क्या तुमने कभी किसी से प्यार किया है?
हाँ, है एक लड़की, बिल्कुल तुम्हारे जैसी है
बहुत सुंदर, बहुत भोली और थोड़ी पागल भी
लेकिन मेरे प्यार की ख़बर सिर्फ़ मेरे दिल को है
उसे बताया क्यूँ नहीं?

ये प्यार भी अजीब चीज़ है, संजना
जहाँ इक़रार की पूरी उम्मीद हो
वहाँ भी दिल कहने से डरता है
और मुझे तो इनकार का पूरा यक़ीन है
अब तुम्हीं कहो, उसे कैसे बताऊँ?
वो किसी और को चाहती है, बहुत चाहती है

जब किसी की तरफ़ दिल झुकने लगे
बात आ कर ज़ुबाँ तक रुकने लगे
आँखों-आँखों में इक़रार होने लगे
बोल दो 'गर तुम्हें प्यार होने लगे
होने लगे, होने लगे

जब किसी की तरफ़ दिल झुकने लगे
बात आ कर ज़ुबाँ तक रुकने लगे
आँखों-आँखों में इक़रार होने लगे
बोल दो 'गर तुम्हें प्यार होने लगे
होने लगे, होने लगे

चाहने जब लगे दिल किसी की ख़ुशी
दिल्लगी ये नहीं, ये है दिल की लगी
आँधियों को दबाने से क्या फ़ायदा?
प्यार दिल में छुपाने से क्या फ़ायदा?

जाँ से प्यारा जब दिलदार होने लगे
बोल दो 'गर तुम्हें प्यार होने लगे
होने लगे, होने लगे

जब किसी की तरफ़ दिल झुकने लगे
बात आ कर ज़ुबाँ तक रुकने लगे
आँखों-आँखों में इक़रार होने लगे
बोल दो 'गर तुम्हें प्यार होने लगे
होने लगे, होने लगे

उसकी ख़ुशबू अगर अपनी साँसों में हो
उसका सपना अगर अपनी आँखों में हो
जब ना दिल के बहलने की सूरत लगे
जब कोई ज़िंदगी की ज़रूरत लगे

और जीना भी दुश्वार होने लगे
बोल दो 'गर तुम्हें प्यार होने लगे
होने लगे, होने लगे

जब किसी की तरफ़ दिल झुकने लगे
बात आ कर ज़ुबाँ तक रुकने लगे
आँखों-आँखों में इक़रार होने लगे
बोल दो 'गर तुम्हें प्यार होने लगे
होने लगे, प्यार होने लगे

प्यार तो होना ही था
प्यार तो होना ही था



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Jatin Pandit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link