Jane Jaan O Meri Jane Jaan

जान-ए-जाँ, ओ, मेरी जान-ए-जाँ
जान-ए-जाँ, ओ, मेरी जान-ए-जाँ

(Nisha)
(Nisha)
(Nisha) आ-हा-हा-ह-ह-हा
(Nisha) आ-हा-हा-ह-ह-हा
(Nisha) आ-हा-हा-ह-ह-हा
(Nisha) आ-हा-हा-ह-ह-हा

जान-ए-जाँ, ओ, मेरी जान-ए-जाँ
ओ, जान-ए-जाँ, ओ, जान-ए-जाँ

हो, मिलेंगे दो दीवाने
बनेंगे फिर अफ़साने
करेगा अपना चर्चा ये जहाँ

धिन-तिनक-धिन
तिनक-धिन, धिन-तिनक-धिन
तिनक-धिन, धिन-तिनक-धिन
तिनक-धिन, धिन-तिनक-धिन, तिनक-धिन

(Nisha)
(Nisha)
(Nisha)
(Nisha)

जान-ए-जाँ, ओ, मेरी जान-ए-जाँ
जान-ए-जाँ, ओ, जान-ए-जाँ

हो, मिलेंगे दो दीवाने
बनेंगे फिर अफ़साने
करेगा अपना चर्चा ये जहाँ

धिन-तिनक-धिन
तिनक-धिन, धिन-तिनक-धिन
तिनक-धिन, धिन-तिनक-धिन
तिनक-धिन, धिन-तिनक-धिन, तिनक-धिन

(Nisha)
(Nisha)
(Nisha)
(Nisha)

अभी तलक मैं प्यार की राहों से थी अंजनी
तूने किया है जादू ऐसा, हो गई मैं दीवानी
जान-ए-जाँ, जान-ए-जाँ

अभी तलक मैं प्यार की राहों से थी अंजनी
तूने किया है जादू ऐसा, हो गई मैं दीवानी
जान-ए-जाँ, ओ, जान-ए-जाँ

इधर भी आग लगी है
उधर भी आग लगी है
चाहे लाख बुझा लो वो धुआँ

धिन-तिनक-धिन
तिनक-धिन, धिन-तिनक-धिन
तिनक-धिन, धिन-तिनक-धिन
तिनक-धिन, धिन-तिनक-धिन, तिनक-धिन

(Nisha)
(Nisha) आ-हा-हा-ह-ह-हा
(Nisha) आ-हा-हा-ह-ह-हा
(Nisha) आ-हा-हा-ह-ह-हा

कहा था, "एक दिन तड़पेगी तू, जितना तड़पाएगी"
मुझे ख़बर ना थी कि ऐसी हालत हो जाएगी
जान-ए-जाँ, ओ, जान-ए-जाँ

कहा था, "एक दिन तड़पेगी तू, जितना तड़पाएगी"
मुझे ख़बर ना थी कि ऐसी हालत हो जाएगी
जान-ए-जाँ, ओ, जान-ए-जाँ

दिल ने ली अँगड़ाई
प्यार की मस्ती छाई
ऐसे में तू हो जा मेहरबाँ

धिन-तिनक-धिन
तिनक-धिन, धिन-तिनक-धिन
तिनक-धिन, धिन-तिनक-धिन
तिनक-धिन, धिन-तिनक-धिन, तिनक-धिन

(Nisha)
(Nisha)
(Nisha)
(Nisha)

जान-ए-जाँ, ओ, जान-ए-जाँ
जान-ए-जाँ, जान-ए-जाँ

हो, मिलेंगे दो दीवाने
बनेंगे फिर अफ़साने
करेगा अपना चर्चा ये जहाँ

धिन-तिनक-धिन
तिनक-धिन, धिन-तिनक-धिन
तिनक-धिन, धिन-तिनक-धिन
तिनक-धिन, धिन-तिनक-धिन, तिनक-धिन

(Nisha)
(Nisha)
(Nisha)
(Nisha)



Credits
Writer(s): R. D. Burman, Gulshan Bawra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link