Dil Fakira

दिल फ़क़ीरा, रूह बंजारान
थिरकूँ तेरी ताल पे साजन
दिल फ़क़ीरा, रूह बंजारान
थिरकूँ तेरी ताल पे साजन

बजा चुटकी जो चले नौटंकी
हो, मन बसिया हो तेरे मन की

दिल फ़क़ीरा, रूह बंजारान
थिरकूँ तेरी ताल पे साजन
दिल फ़क़ीरा, रूह बंजारान
थिरकूँ तेरी ताल पे साजन
(दिल फ़क़ीरा, दिल फ़क़ीरा)

सुधबुध को मैं मार के ताला
पूरा जग लागे मधुशाला
सुधबुध को मैं मार के ताला
पूरा जग लागे मधुशाला

झूम के नाचूँ बाँधे पायल
बस मैं सयाना, सब मूरख लागे रे

दिल फ़क़ीरा, रूह बंजारान
थिरकूँ तेरी ताल पे साजन
दिल फ़क़ीरा, रूह बंजारान
थिरकूँ तेरी ताल पे साजन
(दिल फ़क़ीरा, दिल फ़क़ीरा)

भूला ख़ुद को तुझ जो को जाना (जाना)
हर ज़र्रे में है तेरा ठिकाना
भूला ख़ुद को तुझ जो को जाना (जाना)
हर ज़र्रे में है तेरा ठिकाना

तोड़ चुका हूँ उलझा हर बंधन
थाम लिया है जो तेरा दामन

दिल फ़क़ीरा, रूह बंजारान
थिरकूँ तेरी ताल पे साजन
दिल फ़क़ीरा, रूह बंजारान
थिरकूँ तेरी ताल पे साजन
(फ़क़ीरा, दिल फ़क़ीरा)

(दिल फ़क़ीरा)
(दिल फ़क़ीरा)
(दिल फ़क़ीरा)



Credits
Writer(s): Akshay K Saxena, Rajiv Bhalla
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link