Tumhare Bagair Jeena Kya

तुम्हारे बग़ैर जीना क्या?
जीने का ख़्वाब भी नहीं देख सकता
साँसों के बिना शायद कुछ पल मैं जी सकता हूँ
लेकिन तुम्हारे बिना नहीं

तुम, हाँ तुम वो पहली लड़की हो
जिसे मैं ज़िन्दगी से बढ़कर चाहने लगा हूँ
मेरा आज, मेरा कल
मेरे दिन, मेरे पल सिर्फ़ तुम्हारे दम से है

मेरी पूजा में, मेरी दुआओं में
मेरी खामोशियों में, मेरी सदाओ में
सिर्फ़ तुम हो, सिर्फ़ तुम
तारे टूट जाएँगे, चाँद बुझ जाएगा
वक़्त यहीं ठहर जाएगा

लेकिन, लेकिन उम्मीद की आख़िरी किरन बुझने तक
आख़िरी साँस चलने तक मैं तुम्हारा रास्ता देखूँगा
तुम्हारा इंतज़ार करूँगा
हाँ प्रिया, मैं तुम्हारा इंतज़ार करूँगा (इंतज़ार करूँगा...)



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Darshan Rathod, Sanjeev Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link