Deem Deem Tana

फटिकत नंदन फिरत-फिरत जात ददुम-ददुम ता धिन-किट ता
खेलत मुझ मेल, रपट-झपट, अटक-अटक के झटत-पटत सा
नगर-नगर है, भँवर-भँवर यूँ, अस्त्र-शस्त्र हर डगर-डगर यूँ
सूरत-घूरत, नेत्र-नेत्र है, भीड़-भाड़ हर क्षेत्र-क्षेत्र

धीम-धीम ताना, ता, रे, ता, दानी
चलती जाए ज़िंदगी की कहानी
धीम-धीम ताना, ता, रे, ता, दानी
क्यूँ फ़ूकट में करता है मनमानी? धीम

चढ़ता बुख़ार, खोता ख़ुमार
है ज़िंदगी चाकू की धार
थोड़ी ख़ुशी ग़म बेशुमार
मत सोच यार होना है क्या
होना तुझको ख़ुद से फ़रार

इक ज़हन है सोचे हज़ार
नीद-नीद-ना-तरे-तनी-ता
नीद-नीद-ना-तरे-तनी-ता
नीद-नीद-ना-तरे-तनी-ता
हर बात बेतुकी सी है यार

धीम-धीम ताना, ता, रे, ता, दानी
चलती जाए ज़िंदगी की कहानी
धीम-धीम ताना, ता, रे, ता, दानी
क्यूँ फ़ूकट में करता है मनमानी? धीम

फटिकत नंदन फिरत-फिरत जात ददुम-ददुम ता धिन-किट ता
खेलत मुझ मेल, रपट-झपट, अटक-अटक के झटत-पटत सा
नगर-नगर है, भँवर-भँवर यूँ, अस्त्र-शस्त्र हर डगर-डगर यूँ
सूरत-घूरत, नेत्र-नेत्र है, भीड़-भाड़ हर क्षेत्र-क्षेत्र

धीम-धीम ताना, ता, रे, ता, दानी
चलती जाए ज़िंदगी की कहानी
धीम-धीम ताना, ता, रे, ता, दानी
क्यूँ फ़ूकट में करता है मनमानी? धीम



Credits
Writer(s): Harpreet Singh, Nishu
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link