Hey Shiv Pita Parmatma

हे शिव पिता, परमात्मा, करते हैं तेरी प्रार्थना
हे शिव पिता, परमात्मा, करते हैं तेरी प्रार्थना
ज्ञान का सूरज है तू, सारे जगत की आत्मा
हे शिव पिता, परमात्मा, करते हैं तेरी प्रार्थना
ज्ञान का सूरज है तू सारे जगत की आत्मा

(हे शिव पिता, परमात्मा, करते हैं तेरी प्रार्थना)

(ॐ, हरि ॐ)
(ॐ, हरि ॐ)

शिव है अक्षर, शिव गणित है
शब्द शिव, गुणगान शिव
शिव है विद्या, ध्यान शिव है
ज्ञान शिव, विज्ञान शिव

शिव है अक्षर, शिव गणित है
शब्द शिव, गुणगान शिव
शिव है विद्या, ध्यान शिव है
ज्ञान शिव, विज्ञान शिव

कंठ शिव, वाणी भी शिव है, शिव हमारी चेतना है

हे शिव पिता, परमात्मा, करते हैं तेरी प्रार्थना
ज्ञान का सूरज है तू, सारे जगत की आत्मा
(हे शिव पिता, परमात्मा, करते हैं तेरी प्रार्थना)

(ॐ, हरि ॐ)
(ॐ, हरि ॐ)

आँख की ज्योति भी शिव है
हाथ की शक्ति भी शिव
मन भी शिव, मस्तक भी शिव
श्रध्दा भी शिव, भक्ति भी शिव

आँख की ज्योति भी शिव है
हाथ की शक्ति भी शिव
मन भी शिव, मस्तक भी शिव
श्रध्दा भी शिव, भक्ति भी शिव

शिव ही शिव है, हो रही है शिव तेरी आराधना

हे शिव पिता, परमात्मा, करते हैं तेरी प्रार्थना
ज्ञान का सूरज है तू, सारे जगत की आत्मा
(हे शिव पिता, परमात्मा, करते हैं तेरी प्रार्थना)

(ॐ, हरि ॐ)
(ॐ, हरि ॐ)

शिव है रक्षक, शिव है शिक्षक
मित्र शिव, भ्राता भी शिव
शिव विधाता, शिव है दाता
शिव पिता, माता भी शिव

शिव है रक्षक, शिव है शिक्षक
मित्र शिव, भ्राता भी शिव
शिव विधाता, शिव है दाता
शिव पिता, माता भी शिव

हे प्रभु, कण-कण तुम्हारी कर रहा है वंदना

हे शिव पिता, परमात्मा, करते हैं तेरी प्रार्थना
ज्ञान का सूरज है तू, सारे जगत की आत्मा
(हे शिव पिता, परमात्मा, करते हैं तेरी प्रार्थना)

(ॐ, हरि ॐ)
(ॐ, हरि ॐ)
(ॐ, हरि ॐ)
(ॐ, हरि ॐ)

(ॐ, हरि ॐ)
(ॐ, हरि ॐ)
(ॐ, हरि ॐ)
(ॐ, हरि ॐ)

(ॐ, हरि ॐ)
(ॐ, हरि ॐ)



Credits
Writer(s): Dev Kohli, Shamim Jaipuri, Jagdish J
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link