Sifar - 2

Chhattis Baar Suna

एक बार की बात है
मेरे यार को प्यार हुआ
एक बार तो ठीक था
उसे ये कई बार हुआ

दिन तो गुज़रते गए
रातें नहीं कटती थी
मुश्क़िल कुछ और नहीं
उससे लड़की, नहीं पटती थी

ऐ मेरे ख़ुदा
तूने मुझको ही क्यों चुना?
उसकी love story को
मैंने ३६ बार सुना

ऐ मेरे ख़ुदा
तूने मुझको ही क्यों चुना?
उसकी love story को
मैंने ३६ बार सुना

समझाना बेकार है
क्यूँकि उसको प्यार है
वैसे वो बुरा नहीं
शायद दिल उसका गद्दार है

इक दिन हुआ इक़रार
Baby, हमको है तुमसे प्यार
Polo भी था तैयार
हुआ उसका बेड़ा पार, पर

ऐ मेरे ख़ुदा
तूने मुझको ही क्यों चुना?
उसकी love story को
मैंने ३६ बार सुना



Credits
Writer(s): Amit Yadav
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link