Chura Liyaa Hai Tumne

आँखों से काजल की तरह
फूलों से खुशबू की तरह
दिल को चुरा लिया है तुम ने (चुरा लिया)
चुरा लिया है तुम ने (चुरा लिया)

आँखों से काजल की तरह
फूलों से खुशबू की तरह
आँखों से काजल की तरह
फूलों से खुशबू की तरह
दिल को चुरा लिया है तुम ने (चुरा लिया)
चुरा लिया है तुम ने (चुरा लिया)

ओ जानाँ, ये क्या किया तुम ने?
ओ जानाँ, ये क्या किया तुम ने?

आँखों से काजल की तरह
फूलों से खुशबू की तरह
दिल को चुरा लिया है तुम ने (चुरा लिया)
चुरा लिया है तुम ने (चुरा लिया)

ज़िक्र तेरा हवाओं से जब भी किया करते हैं
यादों में तेरी खुशबू का हम मज़ा लिया करते हैं

पलकों से नींदों की तरह
नींदों से ख़ाबों की तरह
दिल को चुरा लिया है तुम ने (चुरा लिया)
चुरा लिया है तुम ने (चुरा लिया)

(तसव्वुर तेरा करते हैं हम)
(किए जा रहे हैं आशिक़ी, सनम)

चुरा लिया है
चुरा लिया है
तुम ने चुरा लिया है
(चुरा लिया)

अक्सर ये सुनते थे हम, इश्क़ तो है दीवानापन
तुम से मिलके जान गए, सच कहते थे लोग, सनम

होंठों से हँसी की तरह
हँसी से खुशी की तरह
दिल को चुरा लिया है तुम ने (चुरा लिया)
चुरा लिया है तुम ने (चुरा लिया)

ओ जानाँ, ये क्या किया तुम ने?
ओ जानाँ, ये क्या किया तुम ने?

चुरा लिया है तुम ने (चुरा लिया)
चुरा लिया है तुम ने (चुरा लिया)
चुरा लिया है तुम ने (चुरा लिया)



Credits
Writer(s): Himesh Vipin Reshammiya, Sudhakar Harishcandr Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link