Pehli Baar Dil Ye (From "Hum Ho Gaye Aap Ke")

पहली बार दिल यूँ बेक़रार हुआ है
पहली बार दिल यूँ बेक़रार हुआ है
ऐसा लग रहा है जैसे प्यार हुआ है, जैसे प्यार हुआ है

अब तो बड़ा मुश्किल इंतज़ार हुआ है
अब तो बड़ा मुश्किल इंतज़ार हुआ है
ऐसा लग रहा है जैसे प्यार हुआ है, जैसे प्यार हुआ है

दिल पे मेरे तेरा इख़्तियार हुआ है
दिल पे मेरे तेरा इख़्तियार हुआ है
ऐसा लग रहा है जैसे प्यार हुआ है, जैसे प्यार हुआ है

नींद नहीं आती है सारी रात मुझ को
हर घड़ी सताती है तेरी बात मुझ को

हाल क्या है मेरा कैसे मैं बताऊँ?
दूर जा के तेरे पास चली आऊँ
दूर जा के तेरे पास चली आऊँ

ये क्या मेरे दिल को मेरे यार, हुआ है?
ये क्या मेरे दिल को मेरे यार, हुआ है?
ऐसा लग रहा है जैसे प्यार हुआ है, जैसे प्यार हुआ है

बोलती नज़र की बेख़ुदी ने लूटा
यार, मुझ को तेरी सादगी ने लूटा

दर्द लग रहा है मुझ को अब सुहाना
आज मैंने जाना क्या है दिल का लगाना
आज मैंने जाना क्या है दिल का लगाना

मुझ को धड़कनों पे एतबार हुआ है
मुझ को धड़कनों पे एतबार हुआ है
ऐसा लग रहा है जैसे प्यार हुआ है, जैसे प्यार हुआ है

पहली बार दिल यूँ बेक़रार हुआ है
अब तो बड़ा मुश्किल इंतज़ार हुआ है
हाँ, ऐसा लग रहा है जैसे प्यार हुआ है, जैसे प्यार हुआ है
हाँ, ऐसा लग रहा है जैसे प्यार हुआ है, जैसे प्यार हुआ है



Credits
Writer(s): Saifi Nadeem, Rathod Shravan, Pandy Sameer (t)
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link