Chori Chori

चुप-चुप रहके तूने रखा अपना mouth shut
हमको बिना बोले कैसे लिया love का shortcut?
कहीं ये तो सोचा नहीं, मँगनी झट, शादी पट
Come on, tell us, सोचा तूने क्या ही? याई, याई, याई

(क्यूँकि) चोरी, चोरी, चोरी पकड़ी गई
खुफ़िया love story पकड़ी गई
चोरी, चोरी, चोरी पकड़ी गई
खुफ़िया love story पकड़ी गई

अरे, जाने दे ना, इसके दिल में कुछ नहीं है
Really? तो किसमें है?
Dudes, dudes, dudes
There's nothing between me and Ayesha
You're kidding
Not even your four inces of दिल?

रात-भर जागेगा उल्लू बनके
डुबकियाँ लगाएगा चुल्लू भर के
दोस्तों के सामने खाएगा पलटी
Babe के लिए दल-बदलू बनके

उसके घर daily two times जाएगा
हमको तो महीनों नज़र नहीं आएगा
आया भी तो full time उसके गुण गाएगा
उसकी पसंद का पहनेगा, खाएगा
In short काम से जाएगा

Another one bites the dust
आज एक और बेचारा प्यार का शिकार बना
हमारे संवाददाता Vaasu इस वक्त धाँसू स्थिति में हैं
आपको इसके बारे में और कुछ बताने के लिए
ओ, Vaasu, Vaasu, Vaasu!

Hair band ने बजा दी band
लगता है, इसमें है कोई foreign hand
ये थीं ख़बरें आज तक
भाँड़ में जाइए कल तक

Hey-hey, guys
इसे आख़िरी बार ऐसे देख लो
जल्द ही इसका नया version दिखेगा

हाथ पीले होंगे
पेंच ढीले होंगे
होंठ सिले होंगे
क़दम हिले होंगे, yeah

कभी coffee, कभी shopping
कभी disc party hopping
कभी off, कभी on
कभी talking, कभी मौन

कभी coffee, कभी shopping
कभी disc party hopping
कभी अचानक हम मिले
हमसे पूछे, ("uh, तू है कौन?")

चुप-चुप रहके तूने रखा अपना mouth shut
हमको बिना बोले कैसे लिया love का shortcut?
कहीं ये तो सोचा नहीं, मँगनी झट, शादी पट
Come on, tell us, सोचा तूने क्या ही? याई, याई, याई

चोरी, चोरी, चोरी पकड़ी गई
खुफ़िया love story पकड़ी गई
चोरी, चोरी, चोरी पकड़ी गई
खुफ़िया love story पकड़ी गई

कहते हैं, ये तो casualty बनके रहेगी
Ha, tell me, ये One Day है, या Test, या Twenty20?
हाँ, यार, ऐंवई है, या time pass, या senti-senti?
One tight slap

लगता है, यारों में नहीं था confidence
इसलिए confidential रखा मामला इसने
घंटों mobile पर बात करेगा
What's up? (Nothing)
You say, what's up? (Nothing)
You say, what's up? (Nothing)

ख़ामोश!



Credits
Writer(s): Kiran Kotrial
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link