Bhula Denge Tumko Sanam (From "Humko Deewana Kar Gaye")

ना जी सकें यहाँ, ना मर सकें यहाँ
हँसने की बात छोड़ो, ना रो सकें यहाँ
तो जाएँ हम कहाँ? तो जाएँ हम कहाँ?
तो जाएँ हम कहाँ?

ये दर्द की आहें, जुदा हुई राहें
भुला देंगे तुमको सनम धीरे-धीरे
मोहब्बत के सारे सितम धीरे-धीरे
भुला देंगे तुमको सनम धीरे-धीरे
मोहब्बत के सारे सितम धीरे-धीरे

अभी नाज़ है टूटे दिल को वफ़ा पे
अभी नाज़ है टूटे दिल को वफ़ा पे
कि टूटेंगे सारे भरम धीरे-धीरे
भुला देंगे तुमको सनम धीरे-धीरे

दिल मेरा चाहे कि सीने से
दिल मैं निकाल के फेंक दूँ
बे-दर्द, इस बे-रहम को हवा में
उछाल के फेंक दूँ

धोखा दिया, मुझको धोखा दिया
दिल ने मेरे, हाय, ये क्या किया?
हो, दिल मेरा चाहे कि सीने से
दिल मैं निकाल के फेंक दूँ

हो, लम्हों से हारे बुझे नज़ारे
अब तो सहेंगे ये ग़म धीरे-धीरे
भुला देंगे तुमको सनम धीरे-धीरे

(हमको दीवाना कर गए)
(हमको दीवाना कर गए)

तनहा अकेले में, यादों के मेले में
तुम गए छोड़ के
वादों की रस्मों को, चाहत की क़स्मों को
तुम गए तोड़ के

घड़ियाँ सितमगर कटती नहीं
उल्फ़त के मंज़र से हटती नहीं
हो, तनहा अकेले में, यादों के मेले में
तुम गए छोड़ के

हो, जहाँ भी जाऊँ, तुम्हें ही पाऊँ
रुकेंगे हमारे क़दम धीरे-धीरे
भुला देंगे तुमको सनम धीरे-धीरे

अभी नाज़ है टूटे दिल को वफ़ा पे
अभी नाज़ है टूटे दिल को वफ़ा पे
कि टूटेंगे सारे भरम धीरे-धीरे
कि टूटेंगे सारे भरम धीरे-धीरे

भुला देंगे तुमको सनम धीरे-धीरे
मोहब्बत के सारे सितम धीरे-धीरे



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link