Dekh Le

यार ज़रा माहौल बना
हर पल में उठा सदियों का मज़ा
जो बीत गया सो बीत गया
जो बीतना है वो हँस के बिता

यार ज़रा माहौल बना
हर दर्द की है बस एक दवा
जी खोल के जी, जी जान से जी
कुछ कम ही सही, पर शान से जी

देख ले, आँँखों में आँँखें डाल, सीख ले
हर पल में जीना, यार, सोच ले
जीवन के पल हैं चार, याद रख
मरना है एक बार, मरने से पहले जीना सीख ले

देख ले, आँँखों मैं आँँखें डाल, सीख ले

(ओ, १२ बोलता तो-रा-तो)
(ओ, १२ बोलता तो-रा-तो)
(ओ, १२ बोलता तो-रा-तो)
(ओ, १२ बोलता तो-रा-तो)

बईयाँ, ख़ुशियों की थाम के बईयाँ
ग़म की मरोड़ कलाइयाँ

गम़ का यारों गम़ मत करना
छोड़ दे अब तो हर दिन मरना
मरने से पहले जीना, सीख ले

हाय, देख ले, आँँखों में आँँखें डाल, सीख ले
हर पल में जीना, यार, सोच ले
जीवन के पल हैं चार, याद रख
मरना है एक बार, मरने से पहले जीना, सीख ले

(चिकि-चिकि दुम, चिकि-चिकि दुम)
(चिकि-चिकि-चिकि-चिकि-दुम-त-दुम-त-दुम)
(चिकि-चिकि दुम, चिकि-चिकि दुम)
(चिकि-चिकि-चिकि-चिकि-दुम-त-दुम-त-दुम)
(चिकि-चिकि दुम, चिकि-चिकि दुम)
(चिकि-चिकि-चिकि-चिकि-दुम-त-दुम-त-दुम)
(चिकि-चिकि दुम, चिकि-चिकि दुम)
(चिकि-चिकि-चिकि-चिकि-दुम-त-दुम-त-दुम)

(ओ, १२ बोलता तो-रा-तो)
(ओ, १२ बोलता तो-रा-तो)
(ओ, १२ बोलता तो-रा-तो)
(ओ, १२ बोलता तो-रा-तो)

हईयाँ, साँसों की धुन पे गा ले हईयाँ
जीवन है बरफ की नैया
नैया पिघले हौले-हौले, चाहे हँस ले, चाहे रो ले
मरने से पहले जीना, सीख ले



Credits
Writer(s): Anu Malik, Rahat Indori
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link