Hum Ho Gaye Aap Ke (Instrumental)

हे, हा आहा ना ना
(मम हम्म हम्म, हम्म हम्म हम)
(आह हा हा)
क्यूँ बेख़ुदी सी छाई है
क्यूँ आग सी लगायी है आपने
क्यूँ बेख़ुदी सी छाई है
क्यूँ आग सी लगायी है आपने
हो, हम हो गए आप के
ओह हो हो हम हो गए आप के
हो, मेरा होश भी उड़ाया है
मेरी नींद भी चुरायी ही आपने
मेरा होश भी उड़ाया है
मेरी नींद भी चुरायी ही आपने
ओह हो हो हम हो गए आप के
ओह हो हो हम हो गए आप के

पहले ऐसे कभी दिल धड़कता न था
बेवजह इस तरह से यह तडपता न था
दर्द ऐसा कभी भी मुझको होता न था
हर घडी यूँ मेरा चैन खोता न था
(आह, आहा हा, आहा हा और आहा)
मेरी जान पे बन आयी है
हाँ लत यह क्या बनायीं है आपने
ओह हो हो हम हो गए आप के
हो हो हम हो गए आप के

(हे हे हे, हे हे हे हे)
(ए ह हे हे, आ हा हा हा हा)

चोरी चोरी मचलने से क्या फायदा
राज़-इ-दिल खोलने का अपना मज़ा
मुझको है मेरी इन धड़कनों की कसम
आप को भी है मुझसे मोहब्बत सनम
(ए ह हे हे, आ हा हा हा हा)
इस में नहीं बुराई है
यह बात क्यों छुपाई है आपने
हा हा हा हम हो गए आप के
हो हो हम हो गए आप के

क्यूँ बेख़ुदी सी छाई है
क्यूँ आग सी लगायी है आपने
मेरा होश भी उड़ाया है
मेरी नींद भी चुरायी ही आपने
ओह हो हो हम हो गए आप के
है हम हो गए आप के
हां हम हो गए आप के
हुम्म्म हम हो गए आप के



Credits
Writer(s): Sameer, Rathod Shrawan, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link