Kasam Lee Hai Hamne

India, जान से प्यारा India
देस में, परदेस में तूने चुराई सबकी निंदिया, India

(आकाश का तारा India, धरती का दुलारा India)
(है सब का प्यारा India, ऐसा है हमारा India)
(क़ाबा और काशी India, पूरब का पासी India)
(कुरान और गीता India, मरियम और सीता India)

क़सम ली हमने, क़सम ना तोड़ेंगे
We love you, oh, India, तुझे ना छोड़ेंगे
जाँ क़सम, जान-ए-जाँ, प्यार है तुमसे ना
तू ही बता दे ना, कैसे छोड़ेंगे?

क़सम ली हमने, क़सम ना तोड़ेंगे
We love you, oh, India, तुझे ना छोड़ेंगे

India, oh, India, क्या कहना तेरा
I am so lucky कि तू है मेरा
India, oh, India क्या कहना तेरा
I am so lucky कि तू है मेरा

अगर मर जाएँ तो, हम बिछड़ जाएँ तो
India में लेंगे हम जनम फिर से, यारा

क़सम ली हमने, क़सम ना तोड़ेंगे
We love you, oh, India, तुझे ना छोड़ेंगे
जाँ क़सम, जान-ए-जाँ, प्यार है तुमसे ना
तू ही बता दे ना, कैसे छोड़ेंगे?

(हिन्दू और Muslim India)
(गंगा और ज़मज़म India)
(ज़ख़्मों का मरहम India)
(है सब का हमदम India)

क़सम ली हमने, क़सम ना तोड़ेंगे
We love you, oh, India, तुझे ना छोड़ेंगे
जाँ क़सम, जान-ए-जाँ, प्यार है तुमसे ना
तू ही बता दे ना, कैसे छोड़ेंगे?

क़सम ली हमने, क़सम ना तोड़ेंगे
We love you, oh, India, तुझे ना छोड़ेंगे

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा
हम बुलबुले हैं इसके, ये गुलसिताँ हमारा

(आकाश का तारा India, धरती का दुलारा India)
(है सब का प्यारा India, ऐसा है हमारा India)
(क़ाबा और काशी India, पूरब का पासी India)
(कुरान और गीत India, मरियम और सीता India)



Credits
Writer(s): Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link