Jaoon Kahan Bata

जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल?
दुनिया बड़ी है संगदिल
चाँदनी आई घर जलाने
सूझे ना कोई मंज़िल
जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल?
दुनिया बड़ी है संगदिल
चाँदनी आई घर जलाने
सूझे ना कोई मंज़िल
जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल?

बनके टूटे यहाँ आरज़ू के महल
ये ज़मीं आसमाँ भी गए है बदल
कहती है ज़िंदगी इस जहाँ से निकल
कहती है ज़िंदगी इस जहाँ से निकल

जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल?
दुनिया बड़ी है संगदिल
चाँदनी आई घर जलाने
सूझे ना कोई मंज़िल
जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल?

हाए इस पार तो आँसुओं की डगर
जाने उस पार क्या हो किसे है ख़बर
ठोकरें खा रही हर कदम पर नज़र
ठोकरें खा रही हर कदम पर नज़र

जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल?
दुनिया बड़ी है संगदिल
चाँदनी आई घर जलाने
सूझे ना कोई मंज़िल
जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल?



Credits
Writer(s): Jaikshan Shankar, Jaipuri Hasrat
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link