Aadhi Baat Ho Chuki

ए, आधी बात हो चुकी तू आधी बात कर ले
अरे, आधी बात हो चुकी तू आधी बात कर ले
आज की इस रात को सुहागरात कर ले
भर ले मेरे प्यार से...
भर ले मेरे प्यार से, तू सूनी मांग भर ले
आधी बात हो चुकी तू आधी बात कर ले
आज की इस रात को सुहागरात कर ले

ऐसी हसीना हाथ ना आई तो मर जाऊँगा
मर भी गया तो खुदा को कैसे मुँह दिखलाऊँगा!
ऐसी हसीना हाथ ना आई तो मर जाऊँगा
मर भी गया तो खुदा को कैसे मुँह दिखलाऊँगा!

चाहे आँख दिखा, चलेगा
चाहे शोर मचा, दौड़ेगा
चाहे आँख दिखा, चाहे शोर मचा मैं बाज़ ना आऊँगा

अरे, आजा मेरी बाहों में...
आजा मेरी बाहों में तू प्यार से सँवर ले
आधी बात हो चुकी तू आधी बात कर ले
आज की इस रात को सुहागरात कर ले

कमरे में हैं दो प्यासे दिल और दरवाज़ा बंद
सेज सजी है, सजी है दुल्हन है तक़दीर बुलंद
कमरे में हैं दो प्यासे दिल और दरवाज़ा बंद
सेज सजी है, सजी है दुल्हन है तक़दीर बुलंद

एक पल में उसे हांसिल कर लूँ
एक पल में उसे हांसिल कर लूँ, दिल कर ले इसे पसंद

प्यार की रंगीं राहों से...
प्यार की रंगीं राहों से एक बार तो गुज़र ले
आधी बात हो चुकी तू आधी बात कर ले
आज की इस रात को सुहागरात कर ले

प्यार से तुझको नफ़रत है आ तू को सिखा दूँ प्यार
प्यार से जब तक सँवर ना जाये हुस्न है ये बेकार
प्यार से तुझको नफ़रत है आ तू को सिखा दूँ प्यार
प्यार से जब तक सँवर ना जाये हुस्न है ये बेकार

इस प्यार में जो दिल डूब गया
इस प्यार में जो दिल डूब गया, वो डूब के हो गया पार

प्रेम गंगा डूब के, हर-हर गंगे
प्रेम गंगा डूब के, ये पार को उतर ले
आधी बात हो चुकी तू आधी बात कर ले
आज की इस रात को सुहागरात कर ले

भर ले मेरे प्यार से
अरे, भर ले मेरे प्यार से तू सूनी मांग भर ले
आधी बात हो चुकी तू आधी बात कर ले
आज की इस रात को...

जय ॐ मंगलम् सर्व मंगलम् शुभ विवाह संपन्नम्
पुत्र प्राप्ति संपन्नम्

...सुहागरात कर ले



Credits
Writer(s): R. D. Burman, Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link