Tera Faisla

चाहे कुछ भी हो ज़िंदगी में, सनम
अपने रिश्ते को कभी आम ना होने देंगे
तेरी चाहत ही मेरे ग़म का है इलाज, मगर
इसकी ख़ातिर तुझे बदनाम ना होने देंगे

अब तुझे हमसे मिलना गवारा नहीं
अब तुझे हमसे मिलना गवारा नहीं

ये तेरा फ़ैसला है...
ये तेरा फ़ैसला है, हमारा नहीं
अब तुझे हमसे मिलना गवारा नहीं
अब तुझे हमसे मिलना गवारा नहीं

बज़्म में हर तरफ़ (हर तरफ़), तेरी नज़रें गईं (नज़रें गईं)
बज़्म में हर तरफ़ (हर तरफ़), तेरी नज़रें गईं (नज़रें गईं)
बज़्म में हर तरफ़ (हर तरफ़), तेरी नज़रें गईं

बज़्म में हर तरफ़ (हर तरफ़), तेरी नज़रें गईं (नज़रें गईं)
बज़्म में हर तरफ़, तेरी नज़रें गईं (नज़रें गईं)

मेरी जानिब ही कोई...
मेरी जानिब ही कोई इशारा नहीं
अब तुझे हमसे मिलना गवारा नहीं
अब तुझे हमसे मिलना गवारा नहीं

इश्क़ वो मौज हैं, जिसकी तक़दीर में
इश्क़ वो मौज हैं...

ये इश्क़ नहीं आसाँ, बस इतना समझ लीजिए
एक आग का दरिया है और डूब के जाना है

इश्क़ वो मौज हैं, जिसकी तक़दीर में
इश्क़ वो मौज हैं, जिसकी तक़दीर में
तूफ़ान तो है सदियों से...
तूफ़ान तो है सदियों से, किनारा नहीं

अब तुझे हमसे मिलना गवारा नहीं
अब तुझे हमसे मिलना गवारा नहीं

ये तेरा फ़ैसला है...
ये तेरा फ़ैसला है, हमारा नहीं
अब तुझे हमसे मिलना गवारा नहीं
अब तुझे हमसे मिलना गवारा नहीं

अब तुझे हमसे मिलना गवारा नहीं



Credits
Writer(s): Rathod Roop Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link