Pyar Do Pyar Lo (From "Janbaaz")

हो, प्यार दो
हो, प्यार लो

एक तो कम ज़िंदगानी, उसपे भी कम है जवानी
एक तो कम ज़िंदगानी, उसपे भी कम है जवानी
जब तक जोश में जवानी, जब तक खून में रवानी
जब तक जोश में जवानी, जब तक खून में रवानी
मुझे होश में आने ना दो

प्यार दो, प्यार लो
प्यार दो-दो, प्यार लो
ओ, प्यार दो
ओ, प्यार लो

नूरे-ए-खुदा भी बरसे वहाँ पर प्यासे मिलते हैं दो दिल जहाँ पर
हो, नूरे-ए-खुदा भी बरसे वहाँ पर प्यासे मिलते हैं दो दिल जहाँ पर
ज़िंदगी से तुम्हें जो भी लम्हा मिले
ज़िंदगी से तुम्हें जो भी लम्हा मिले
उसे प्यार पे ही वार दो

प्यार दो, प्यार लो
प्यार दो-दो, प्यार लो

एक तो कम ज़िंदगानी, उसपे भी कम है जवानी
जब तक जोश में जवानी जब तक खून में रवानी
मुझे होश में आने ना दो

प्यार दो, प्यार लो
प्यार दो-दो, प्यार लो

है हुस्न-ओ-इश्क़ के दम से ज़माना, यही हक़ीकत है बाकी फसाना
है हुस्न-ओ-इश्क़ के दम से ज़माना, यही हक़ीकत है बाकी फसाना
दिलवाले जहाँ है जन्नत वहाँ
दिलवाले जहाँ है जन्नत वहाँ
जहाँ प्यार ही प्यार हो

प्यार दो, प्यार लो
प्यार दो-दो, प्यार लो

एक तो कम ज़िंदगानी उसपे भी कम है जवानी
जब तक जोश में जवानी जब तक खून में रवानी
मुझे होश में आने ना दो

प्यार दो, प्यार लो
प्यार दो-दो, प्यार लो
ओ, प्यार दो
ओ, प्यार लो

प्यार ही ख़ुदा
प्यार इन्तहाँ
प्यार बंदगी
प्यार ही खुदा



Credits
Writer(s): Kalyanji-anandji, Bhalbhadra Padiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link