Lahoo Banke Aansoon

रब्बा, मेरे रब्बा
रब्बा, मेरे रब्बा, ये क्या हो गया है?
मेरा यार मुझ से जुदा हो गया है, जुदा हो गया है

हो, दिल अपना देना ख़ता हो गया है
तुझे प्यार करना सज़ा हो गया है, सज़ा हो गया है

हो, तुझे इस तरह से याद करने लगे हैं
तुझे इस तरह से याद करने लगे हैं
लहू बनके आँसू बरसने लगे हैं
लहू बनके आँसू बरसने लगे हैं

मोहब्बत से हम भी अब तो डरने लगे हैं
मोहब्बत से हम भी अब तो डरने लगे हैं
लहू बनके आँसू बरसने लगे हैं
लहू बनके आँसू बरसने लगे हैं

ये जुदाई, बेक़रारी, हाय, ये मजबूरियाँ
हर क़दम पर साथ होंगी अब मेरी तन्हाइयाँ
अब ज़माना जान लेगा प्यार की दुश्वारियाँ
मेरी दुश्मन बन गई हैं मेरी ही परछाइयाँ

खुशी के लिए हम अब तरसने लगे हैं
खुशी के लिए हम अब तरसने लगे हैं
लहू बनके आँसू बरसने लगे हैं
लहू बनके आँसू बरसने लगे हैं

हो गए हम कितने तनहा प्यार में दिल हार के
डस रही है ये जुदाई बिन सजन, बिन प्यार के
याद हमको आ रहे हैं चार दिन वो प्यार के
वो अदाएँ, वो शरारत, हाय, जलवे यार के

हो, जुदाई के ग़म भी मुझ पे हँसने लगे हैं
जुदाई के ग़म भी मुझ पे हँसने लगे हैं
लहू बनके आँसू बरसने लगे हैं
लहू बनके आँसू बरसने लगे हैं

दिल अपना देना ख़ता हो गया है
तुझे प्यार करना सज़ा हो गया है, सज़ा हो गया है

हो, तुझे इस तरह से याद करने लगे हैं
तुझे इस तरह से याद करने लगे हैं
लहू बनके आँसू बरसने लगे हैं
लहू बनके आँसू बरसने लगे हैं



Credits
Writer(s): Jalees Sherwani, Vajid Sharafat Khan, Sajid Sharafat Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link