Aaj Ka Ye Din

Hey, hey
Hey, h-hey

आज का ये दिन कल बन जाएगा कल
आज का ये दिन कल बन जाएगा कल
पीछे मुड़ के ना देख, प्यारे, आगे चल
तू पीछे मुड़ के ना देख, प्यारे, आगे चल

आज का ये दिन कल बन जाएगा कल
पीछे मुड़ के ना देख, प्यारे, आगे चल
पीछे मुड़ के ना देख, प्यारे, आगे चल

Hey, h-hey, जाने वाले पे ना ऐतबार कर
आने वाले का तू इंतज़ार कर
जाने वाले पे ना ऐतबार कर
आने वाले का तू इंतज़ार कर

बीते दिनों की यादों में ना जल
बीते दिनों की यादों में ना जल
ए, बाबू, आगे चल

आज का ये दिन कल बन जाएगा कल
पीछे मुड़ के ना देख, प्यारे, आगे चल
अरे, पीछे मुड़ के ना देख, प्यारे, आगे चल

ये शिकवे बहारों के फ़ज़ूल हैं
फूलों में काँटे, काँटों में फूल हैं
ये शिकवे बहारों के फ़ज़ूल हैं
फूलों में काँटे, काँटों में फूल हैं

बदला है मौसम, तू भी तो बदल
बदला है मौसम, तू भी तो बदल
शेरू, आगे चल

आज का ये दिन कल बन जाएगा कल
पीछे मुड़ के ना देख, प्यारे, आगे चल
अरे, पीछे मुड़ के ना देख, प्यारे, आगे चल

ए, भाई, तेरा ध्यान किधर है?
एक जगह जो बैठा रह जाएगा
रस्ते का वो पत्थर बन जाएगा
अरे, एक जगह जो बैठा रह जाएगा
रस्ते का वो पत्थर बन जाएगा

लहरा के बन जा आवारा बादल
तू लहरा के बन जा आवारा बादल
प्यारे, आगे चल, चल

आज का ये दिन कल बन जाएगा कल
पीछे मुड़ के ना देख, प्यारे, आगे चल
तू पीछे मुड़ के ना देख, प्यारे, आगे चल

पीछे मुड़ के ना देख, प्यारे, आगे चल
अरे, पीछे मुड़ के ना देख, प्यारे, आगे चल



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Kalyanji Anandji
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link