Tu Paas Hai

सब देखें मुख चाँद का
मैं तो देखूँ तोहे
तुम्हीं हमारे चाँद हो
मुख देखें सुख होए

तू पास है तो दिल का, अजब हाल-सा लगे
तू पास है तो दिल का, अजब हाल-सा लगे
देखूँ जो कोई फूल, तेरे होंट-सा लगे
तू पास है तो दिल का, अजब हाल-सा लगे

तू मिल गया तो चाँदनी, रातों को क्या करें?
तू मिल गया तो चाँदनी, रातों को क्या करें?
तू मिल गया तो चाँदनी, रातों को क्या करें?
ये चाँद तेरे सामने, कुछ साँवला लगे
ये चाँद तेरे सामने, कुछ साँवला लगे
देखूँ जो कोई फूल, तेरे होंट-सा लगे
तू पास है तो दिल का, अजब हाल-सा लगे

देखें तो कितना पास है, सोचें तो कितनी दूर?
देखें तो कितना पास है, सोचें तो कितनी दूर?
देखें तो कितना पास है, सोचें तो कितनी दूर?
वो कैसा आदमी है जो, हमको ख़ुदा लगे?
वो कैसा आदमी है जो, हमको ख़ुदा लगे?
देखूँ जो कोई फूल, तेरे होंट-सा लगे
तू पास है तो दिल का, अजब हाल-सा लगे

मेरे नहीं तो अपने ही, बारे में बात कर
मेरे नहीं तो अपने ही, बारे में बात कर
मेरे नहीं तो अपने ही, बारे में बात कर
ख़ामोश तू रहे तो, बहुत फ़ासला लगे
ख़ामोश तू रहे तो, बहुत फ़ासला लगे
देखूँ जो कोई फूल, तेरे होंट-सा लगे
तू पास है तो दिल का, अजब हाल-सा लगे
तू पास है तो दिल का, अजब हाल-सा लगे



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Mumtaz Rashid
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link