Ret Par Likh Ke Mera Naam

बेबसी जुर्म है, हौसला जुर्म है

बेबसी जुर्म है, हौसला जुर्म है
ज़िंदगी तेरी इक-इक अदा जुर्म है
बेबसी जुर्म है, हौसला जुर्म है

ऐ सनम, तेरे बारे में कुछ सोच कर
ऐ सनम, तेरे बारे में कुछ सोच कर
अपने बारे में कुछ सोचना जुर्म है

बेबसी जुर्म है, हौसला जुर्म है
ज़िंदगी तेरी इक-इक अदा जुर्म है
बेबसी जुर्म है, हौसला जुर्म है

याद रखना तुझे मेरा इक जुर्म था
याद रखना तुझे मेरा इक जुर्म था
भूल जाना तुझे दूसरा जुर्म है

बेबसी जुर्म है, हौसला जुर्म है
ज़िंदगी तेरी इक-इक अदा जुर्म है
बेबसी जुर्म है, हौसला जुर्म है

क्या सितम है कि तेरे हसीं शहर में
क्या सितम है कि तेरे हसीं शहर में
हर तरफ़ ग़ौर से देखना जुर्म है

बेबसी जुर्म है, हौसला जुर्म है
ज़िंदगी तेरी इक-इक अदा जुर्म है
बेबसी जुर्म है, हौसला जुर्म है



Credits
Writer(s): Nida Fazli, Jagjit Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link