Choti Choti Kanyaen

देखीं तेरे दरबार, माँ छोटी-छोटी कन्याएँ
लीला करें अपार, माँ छोटी-छोटी कन्याएँ
(देखीं तेरे दरबार, माँ छोटी-छोटी कन्याएँ)
(लीला करें अपार, माँ छोटी-छोटी कन्याएँ)

हल वो सवाल करें, सबको निहाल करें
(हल वो सवाल करें, सबको निहाल करें)
बाँटे रे सच्चा प्यार, माँ छोटी-छोटी कन्याएँ
देखीं तेरे दरबार, माँ छोटी-छोटी कन्याएँ

(देखीं तेरे दरबार, माँ छोटी-छोटी कन्याएँ)
(लीला करें अपार, माँ छोटी-छोटी कन्याएँ)

मुखमण्डल का तेज न्यारा, कहते हैं वो रूप तुम्हारा
(मुखमण्डल का तेज न्यारा, कहते हैं वो रूप तुम्हारा)
प्यारी-प्यारी भोली-भाली, बातें करती बहुत निराली

बड़ी दयावान है वो, देती वरदान है वो
(बड़ी दयावान है वो, देती वरदान है वो)
बेड़ें लगाती पार, माँ छोटी-छोटी कन्याएँ
देखीं तेरे दरबार, माँ छोटी-छोटी कन्याएँ

(देखीं तेरे दरबार, माँ छोटी-छोटी कंजकाएँ)
(लीला करें अपार, माँ छोटी-छोटी कंजकाएँ)
देखीं तेरे दरबार, माँ छोटी-छोटी कंजकाएँ
लीला करें अपार, माँ छोटी-छोटी कंजकाएँ

जो जन उनका करें अनादर, दुख से भटके वो तो दर-दर
(जो जन उनका करें अनादर, दुख से भटके वो तो दर-दर)
चरण छुएगें जो भी मन से, सुखी रहेंगे सुख के धन से

मीठी-मीठी बातों से, प्यारी करामातों से
(मीठी-मीठी बातों से, प्यारी करामातों से)
देती है कार्य संवार, माँ छोटी-छोटी कन्याएँ
देखीं तेरे दरबार, माँ छोटी-छोटी कन्याएँ

(देखीं तेरे दरबार, माँ छोटी-छोटी कन्याएँ)
(लीला करें अपार, माँ छोटी-छोटी कन्याएँ)
देखीं तेरे दरबार, माँ छोटी-छोटी कंजकाएँ
लीला करें अपार, माँ छोटी-छोटी कंजकाएँ

हँस के वो थपकी जिनको देती, सारे संकट हर वो लेती
(हँस के वो थपकी जिनको देती, सारे संकट हर वो लेती)
तेरी तरह ही है महामाया, कोई ना जाने उनकी माया

नाम के दीवानों के, जोगी मस्तानों के
(नाम के दीवानों के, जोगी मस्तानों के)
सपने करें साकार, माँ छोटी-छोटी कन्याएँ
देखीं तेरे दरबार, माँ छोटी-छोटी कन्याएँ

(देखीं तेरे दरबार, माँ छोटी-छोटी कंजकाएँ)
(लीला करें अपार, माँ छोटी-छोटी कंजकाएँ)

देखीं तेरे दरबार, माँ छोटी-छोटी कन्याएँ
लीला करें अपार, माँ छोटी-छोटी कन्याएँ
(देखीं तेरे दरबार, माँ छोटी-छोटी कन्याएँ)
(लीला करें अपार, माँ छोटी-छोटी कन्याएँ)
(देखीं तेरे दरबार, माँ छोटी-छोटी कंजकाएँ)
(लीला करें अपार, माँ छोटी-छोटी कंजकाएँ)
(देखीं तेरे दरबार, माँ छोटी-छोटी कन्याएँ)
(लीला करें अपार, माँ छोटी-छोटी कन्याएँ)



Credits
Writer(s): Surinder Kohli, Balbir Nirdosh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link