Ek Do Teen

मोहिनी मोहिनी मोहिनी मोहिनी हो हो हो

नमस्कार नमस्कार
कहिये, क्या सुनेंगे आप?
अरे पहले ये कहिये, कहा थी आप?
मैं? मैं कर रही थी किस्सी का इंतज़ार
कौन है वो?
वो, जिससे करती हूँ प्यार
हाय
और जिससे करती हूँ मिन्नतें बार-बार
कैसे?
ऐसे

डिंग डोंग डिंग, डिंग डोंग डिंग डोंग डिंग डोंग
डिंग डोंग, डिंग डोंग डोंग

एक दो तीन चार पांच छे साथ आठ नौ दस ग्यारह बारह तेरह
एक दो तीन चार पांच छे साथ आठ नौ दस ग्यारह बारह तेरह
तेरा करूँ, तेरा करूँ दिन गिन गिन के इंतज़ार आजा पिया आयी बहार
तेरा करूँ दिन गिन गिन के इंतज़ार आजा पिया आयी बहार
एक दो तीन चार पांच छे साथ आठ नौ दस ग्यारह बारह तेरह
एक दो तीन चार पांच छे साथ आठ नौ दस ग्यारह बारह तेरह

चौदह को तेरा संदेसा आया
चौदह को तेरा संदेसा आया, पंद्रह को आऊंगा ये कहलाया
चौदह को आया न पंद्रह को तू, तड़पाके मुझको तुने क्या पाया
सोलह को भी
सोलह को भी सोलह किये थे सिंगार, आजा पिया आयी बहार
तेरा करूँ दिन गिन गिन के इंतज़ार, आजा पिया आयी बहार
एक दो तीन चार पांच छे साथ आठ नौ दस ग्यारह बारह तेरा

सत्रह को समझी संग छूट गया, अठारह को दिल टूट गया
रो रो गुजरा मैंने सारा उन्नीस
बीस को दिल के तुकडे हुए बीस
फिर भी नहीं
फिर भी नहीं दिल से गया तेरा प्यार, आजा पिया आयी बहार
तेरा करूँदिन गिन गिन के इंतज़ार, आजा पिया आयी बहार
एक दो तीन चार पांच छे साथ आठ नौ दस ग्यारह बारह तेरह

इकीस बीती, बाइस गयी, तेइस गुजरी, चौबीस गयी
पच्चीस छब्बीस ने मारा मुझे
बिरहा के चक्की में मैं पीस गयी
दिन बस, दिन बस महीने के है और चार
आजा पिया आये बहार
तेरा करूँदिन गिन गिन के इंतज़ार, आजा पिया आयी बहार
एक दो तीन चार पांच छे साथ आठ नौ दस ग्यारह बारह तेरा

दिन बने हफ्ते, हफ्ते महीने, महीने बन गए साल
आके जरा तू देख तो ले क्या हुआ है मेरा हाल
दीवानी दर दर में फिरती हूँ
ना जीती हूँ ना में मरती हूँ
तन्हाई की रातें सहती हूँ
आजा आजा आजा आजा आजा
आजा के दिन गिनती रहती हूँ
एक दो तीन चार पांच छे साथ आठ नौ दस ग्यारह बारह तेरह
एक दो तीन चार पांच छे साथ आठ नौ दस ग्यारह बारह तेरह
तेरा करूँ दिन गिन गिन के इंतज़ार आजा पिया आयी बहार
तेरा करूँ दिन गिन गिन के इंतज़ार आजा पिया आयी बहार
एक दो तीन चार पांच छे साथ आठ नौ दस ग्यारह बारह तेरह
एक दो तीन चार पांच छे साथ आठ नौ दस ग्यारह बारह तेरह



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Laxmikant Kudalkar, Sharma Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link