Kam Nahin Meri Zindagi Ke Liye

कम नहीं मेरी ज़िंदगी के लिए
कम नहीं मेरी ज़िंदगी के लिए
चैन मिल जाए दो घड़ी के लिए

कम नहीं मेरी ज़िंदगी के लिए
कम नहीं मेरी ज़िंदगी के लिए
चैन मिल जाए दो घड़ी के लिए
कम नहीं मेरी ज़िंदगी के लिए

ऐ दिल-ए-ज़ार, कौन है तेरा?
ऐ दिल-ए-ज़ार, कौन है तेरा?
कौन है तेरा? कौन है तेरा?
ऐ दिल-ए-ज़ार, कौन है तेरा?

क्यूँ तड़पता है यूँ किसी के लिए?
क्यूँ तड़पता है यूँ किसी के लिए?
चैन मिल जाए दो घड़ी के लिए
कम नहीं मेरी ज़िंदगी के लिए

कितने सामान कर लिए पैदा
कितने सामान कर लिए पैदा
कर लिए पैदा
कितने सामान कर लिए पैदा
कितने सामान कर लिए पैदा

इतनी छोटी सी ज़िंदगी के लिए
इतनी छोटी सी ज़िंदगी के लिए
चैन मिल जाए दो घड़ी के लिए
कम नहीं मेरी ज़िंदगी के लिए

ऐसा, फ़य्याज़, ग़म ने घेरा
ऐसा, फ़य्याज़, ग़म ने घेरा
ऐसा, फ़य्याज़, ग़म ने घेरा
ग़म ने घेरा, ग़म ने घेरा, ग़म ने घेरा
ऐसा, फ़य्याज़, ग़म ने घेरा

लब तरस ही गए हँसी के लिए
लब तरस ही गए हँसी के लिए
चैन मिल जाए दो घड़ी के लिए

कम नहीं मेरी ज़िंदगी के लिए
कम नहीं मेरी ज़िंदगी के लिए
चैन मिल जाए दो घड़ी के लिए
कम नहीं मेरी ज़िंदगी के लिए



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Fayaz Ahmed
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link